12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर से 35 किलोमीटर की दूरी तय कर मानसी पहुंचने में डेमू ट्रेन को लगे 3 घंटे

अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 10:35 बजे के बजाय अपराह्न 12:47 बजे मानसी स्टेशन पहुंची

जमालपुर एक तरफ रेलवे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जमालपुर से मुंगेर होते हुए खगड़िया के रास्ते मानसी पहुंचने वाली डेमू ट्रेन को 3 घंटे से अधिक का समय लग जाता है. ऐसा ही हाल सोमवार को भी बना रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार 73462 डाउन जमालपुर-मानसी डेमू ट्रेन सोमवार को अपने निर्धारित समय प्रातः 9:30 बजे से 4 मिनट लेट 9:34 बजे जमालपुर से मानसी के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलते हुए सबदलपुर जंक्शन 9:58 बजे पहुंच गई. परंतु सब्दलपुर से इस ट्रेन को 10:00 बजे के बजाय 10:31 बजे रवाना किया गया और यह ट्रेन लगभग 40 मिनट लेट चलकर अपने निर्धारित समय 10:08 बजे के बजाय 1048 बजे उमेश नगर पहुंची. उमेश नगर में यह ट्रेन एक घंटा 32 मिनट लेट होकर 10:09 बजे के बजाय 11:31 बजे आगे के लिए रवाना हुई और 7 किलोमीटर की दूरी तय कर ट्रेन अपराह्न 12:02 बजे खगड़िया पहुंची. खगड़िया में इस ट्रेन को आधा घंटा के लिए रोक दिया गया और यह ट्रेन 12:38 बजे खगड़िया से मानसी के लिए रवाना हुई. जो अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 10:35 बजे के बजाय अपराह्न 12:47 बजे मानसी स्टेशन पहुंची. तब तक यह ट्रेन लगभग सवा दो घंटे लेट हो चुकी थी. इसके कारण मानसी से चलकर जमालपुर पहुंचने वाली 73461 अप डेमू ट्रेन मानसी से अपने निर्धारित समय 10:45 बजे के बजाय 13:27 बजे लगभग 2:45 घंटा विलंब से जमालपुर के लिए रवाना हुई. जो अपने निर्धारित समय 12:25 बजे के बजाय 14:37 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण 73454 डाउन जमालपुर-तिलरथ डेमू ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय अपराह्न 13 बजे के बजाय 14:47 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई और 14:50 बजे के बजाय 16:20 बजे तिलरथ स्टेशन पहुंची. इतना ही नहीं तिलरथ से जमालपुर के लिए आने वाली डेमू ट्रेन भी लगभग 1 घंटा 34 मिनट विलंब से निर्धारित समय 15:12 बजे के बजाय 16:46 बजे तिलरथ से जमालपुर के लिए रवाना हुई. जो 16:45 बजे के बजाय 18:22 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार जमालपुर से खगड़िया जाने वाली 73464 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 17:15 बजे के बजाय 18:37 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो पाई. यहां उल्लेखनीय है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन के रैक को सुबह में जमालपुर से तिलरत और खगड़िया तथा मानसी के लिए चलाया जाता है. इतना ही नहीं जब खगड़िया से 73463 अप डेमू ट्रेन जमालपुर पहुंचती है. उसी ट्रेन के रेक को जमालपुर से किऊल के लिए और फिर क्यूल से जमालपुर के लिए चलाया जाता है. परंतु एक बार जब यह ट्रेन खगड़िया जाने के क्रम में लेट हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel