14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से किशनगंज के कांवरिया भक्त दास की मौत

असरगंज-शाहकुंड मुख्य पथ कच्ची कांवरिया मार्ग के समीप रविवार को दोपहर बाद सड़क के किनारे खड़ी बस की छत पर सवार युवा कांवरिया की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी

प्रतिनिधि, असगंज. असरगंज-शाहकुंड मुख्य पथ कच्ची कांवरिया मार्ग के समीप रविवार को दोपहर बाद सड़क के किनारे खड़ी बस की छत पर सवार युवा कांवरिया की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि युवक के शरीर में करंट दौड़ने से बस का चक्का भी जल गया. मृतक कांवरिया किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बनगामा गांव निवासी चंदल दास के 25 वर्षीय पुत्र भक्त दास था. बताया जाता है किशनगंज से 52 कांवरियों का जत्था सुलतानगंज पहुंचा. जहां से पैदल जलभर देवघर की ओर रवाना हुआ. जिसमें भक्त दास भी शामिल था. इस जत्था के साथ एक टूरिस्ट बस बीडब्लू 37डी-3903 भी चल रही थी. वाहन कच्ची कांवरिया के रास्ते शाहकुंड मोड़ के समीप खड़ी थी. जब जत्था वहां पहुंचा तो भक्त दास अपनी मां का कांवर बस के ऊपर रखने को चढ़ा. तभी वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और जलने लगा. उसे करंट लगते ही बस का पहिया भी जलने लगा. इस कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और कांवरिया पथ पर कुछ देर के लिए आवागमन भी ठप हो गया. करंट विच्छेद होने के बाद जब लोग बस पर चढ़े, लेकिन तब तक कांवरिया भक्त दास की मौत हो चुकी थी. अग्निशमन की टीम ने बस के पहिये में लगी आग को बुझाया. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. साथ ही ठप पड़ी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel