असरगंज : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है. अधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैम्प सहित अन्य सुविधा की जानकारी ली जा रही है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद क्षेत्र अंतर्गत 65 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में कुल 52,326 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 24055 महिला, 28270 पुरुष एवं तृतीय लिंग एक शामिल है. निष्पक्ष मतदान के लिए अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी. एआरओ सह बीडीओ तान्या ने बताया की सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में असरगंज सीमावर्ती कमरांय एवं शाहकुंड मोड़ पर बैरियर लगाया गया है. जहां 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनाती की गई है. जिला से लगने वाली सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों का सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
——————————————————–सरकारी भवन व सार्वजनिक स्थानों से हटाये गये बैनर-पोस्टर
टेटियाबंबर : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. बुधवार को सीओ अर्चना कुमारी ने सभी सरकारी भवनों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर को हटवाया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बाबा उच्चे ईश्वर नाथ महादेव मंदिर देवघरा के मुख्य गेट पर लगाये गये पोस्टर को भी हटाया गया. सीओ ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है और जहां कहीं भी राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर पाये जायेंगे, वैसे राजनीतिक दल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

