14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी जवान का शव गांव पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने वालों की उमड़ी भीड़

टेटियाबंबर प्रखंड के मिल्की गांव निवासी आर्मी जवान शुभम कुमार उर्फ संगम की मौत राजस्थान के कोटा में हो गयी. जिसका शव सोमवार को मिल्की गांव पहुंचा.

प्रतिनिधि, मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड के मिल्की गांव निवासी आर्मी जवान शुभम कुमार उर्फ संगम की मौत राजस्थान के कोटा में हो गयी. जिसका शव सोमवार को मिल्की गांव पहुंचा. जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के क्षेत्रों से जनसैलाब उमड़ पड़ा. विधायक राजीव कुमार सिंह, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य ने गांव पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र समर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बताया जाता है कि शुभम कुमार राजस्थान के कोटा में तैनात था. शनिवार की रात ड्यूटी के दौरान ही उसके पेट में अचानक दर्द उठा. साथी जवान उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. सोमवार की सुबह सेना के जवान उसे लेकर मिल्की गांव पहुंचे. शव पहुंचते ही परिवार वाले दहाड़ मार रोने-बिलखने लगे. जबकि मिल्की, बनहरा सहित आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग आर्मी जवान के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचे. सभी की आंखें नम थी. इसके बाद फूलों से सजी सेना के वाहन से उसके शव को सुलतानगंज गंगा घाट पर अंत्येष्टि के लिए ले जाने के लिए निकले. शव यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भारत माता की जय, जवान शुभम अमर रहे के नारे लगा रहे थे. बताया गया कि शुभम कुमार ने वर्ष 2014 में आर्मी की नौकरी ज्वाइन किया था. जो वर्तमान में राजस्थान के कोटा में पदस्थापित था. मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था. उनके पिता निरंजन कुमार सिंह की पांच वर्ष पहले ही सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें