जमालपुर. जमालपुर को धरहरा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क जमालपुर-फुलका-धरहरा रोड का निर्माण कार्य शुक्रवार की देर रात्रि से आरंभ हो गया. स्वचालित मशीन से सड़क को खोदकर पूर्व के पीचिंग को उखाड़ा गया है. बताया जाता है कि लगभग 16 वर्ष पहले सड़क का निर्माण किया गया था. पेय जलापूर्ति योजना को लेकर पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़क को तोड़ा गया, लेकिन इसका रिस्टोरेशन सही से नहीं किया गया. जिससे यह सड़क और अधिक जर्जर होते चली गयी. जिससे अब यह सड़क खड्डे में तब्दील हो गयी थी. इसके अतिरिक्त सड़क के दोनों ओर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए अपनी देहरी तक सड़क से ऊंची प्लेटफार्म बना दी. जिसके कारण पानी का निकास रुक गया और सड़क पर ही पानी रहने के कारण सड़क और भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जिसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिसके लिये जमालपुर-फुलका-धरहरा रोड के पीचिंग को हटाया जा रहा है. लोगों का मानना है कि नई सड़क बनने के साथ ही सड़क की दोनों और सड़क के पानी की निकास की व्यवस्था की जानी चाहिए, अन्यथा एक बार फिर लंबे अरसे बाद बनने वाली सड़क पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि यह सड़क बुडको द्वारा बनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

