मुंगेर.
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुंगेर जिले के जमालपुर आयेंगे. इस दौरान जमालपुर आद्योगिक क्षेत्र में मदर डेयरी परियोजना का आधारशिला रखेंगे. वहीं जेएसए मैदान में आयोजित समारोह में एकीकृत रूप से मुंगेर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसमें मुंगेर-बरियारपुर-सुल्तानगंज गंगा पथ परियोजना के साथ ही ऋषिकुंड पर्यटक स्थल के सम्रग विकास व कष्टहरणी घाट सौदर्यीकरण योजना का भी शिलान्यास किया जायेगा. मुख्यमंत्री द्वारा जमालपुर व असरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय परिसर के निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी. वहीं असरगंज में नये डिग्री कॉलेज का भी शिलान्यास किया जायेगा. इस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर के सासंद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

