– एमयू दोबारा दीक्षांत आवेदन के लिये खोलेगा पोर्टल
मुंगेरराजभवन से मुंगेर विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह आयोजन को लेकर 22 मार्च की तिथि निर्धारित करने के बाद विश्वविद्यालय में तैयारियां तेज हो गयी है. विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आगमन को लेकर डायस प्लान तथा मिनट-टू-मिनट बनाने की तैयारी आरंभ कर दी है. जिसे जल्द ही राजभवन को भेज दिया जायेगा.
बता दें कि एमयू ने पूर्व में दीक्षांत के लिये 6 मार्च की तिथि निर्धारित की थी. वहीं राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने तैयारी आरंभ कर दी. इस बीच कुलाधिपति के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर राजभवन ने दीक्षांत को लेकर 22 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी है. जिसके लिये पत्र भी भेज दिया गया है. जिसमें डायस प्लान तथा कुलाधिपति के मिनट-टू-मिनट तैयार कर भेजने का निर्देश विश्वविद्यालय को दिया गया है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी आरंभ कर दी है. इधर एमयू में दीक्षांत को लेकर भवन के रंग-रोगन के साथ पंडाल भी तैयार किया जा रहा है.एमयू दोबारा दीक्षांत आवेदन के लिये खोलेगा पोर्टल
एमयू दीक्षांत समारोह के लिये आवेदन करने को लेकर विद्यार्थियों के लिये दोबारा पोर्टल खोलेगा. बता दें कि एमयू ने पूर्व में एक से 25 फरवरी तक आवेदन का समय दिया था. जिसमें स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23, सत्र 2022-24, बीएड के सत्र 2022-24, बीसीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24, बीबीए के सत्र 2020-23, सत्र 2021-24 तथा बायोटेक के सत्र 2020-23 तथा सत्र 2021-24 के वैसे विद्यार्थी जो अपने सत्र से उत्तीर्ण हो चुके हैं. वैसे विद्यार्थियों ने आवेदन मांगा गया. वहीं इस दौरान कुल 355 विद्यार्थियों ने आवेदन किया.कहते हैं डीएसडब्लू
डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि राजभवन और कुलपति के निर्देशानुसार डायस प्लान तथा मिनट-टू-मिनट तैयार किया जा रहा है. जिसे जल्द ही राजभवन भेज दिया जायेगा. वहीं दीक्षांत के लिये आवेदन को लेकर कुलपति से तिथि निर्धारित की स्वीकृति मिलने के बाद पोर्टल को खोला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है