प्रतिनिधि, जमालपुर मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार जल्द ही आरा तक किया जाएगा. जिसके बाद ट्रेन जल्द ही भागलपुर से आरा तक चलेगी. यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा के सांसद अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में भारत के रेल सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पिछले दिनों पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने बड़हिया में विक्रमशिला एक्सप्रेस का ठहराव, आरा में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव एवं बड़हिया और बनाही में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की मांग की थी. जिसके जवाब में 2 सितंबर को रेल सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरा के सांसद को पत्र लिखकर जानकारी दी की विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज को स्वीकृति दे दी गई है. उनके मांग के अनुसार गाड़ी संख्या 13401/13402 को भी जल्द से जल्द आरा तक विस्तारित भी किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 5:35 बजे भागलपुर से रवाना होती है और 6:33 बजे जमालपुर पहुंचती है. जबकि अपराह्न 12:35 बजे ट्रेन दानापुर पहुंचती है. वहीं दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से संध्या 16:20 बजे भागलपुर के लिए रवाना होती है और रात्रि 20:43 बजे जमालपुर पहुंचती है. जबकि रात्रि 22:25 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

