मुंगेर. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को विभिन्न संगठनों द्वारा समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जहां बाबा साहेब के प्रतिमाओं पर राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और उनके आदर्श को आत्मसात करने का संकल्प लिया. वहीं किला परिसर स्थित आंबेडकर चौक पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में किला क्षेत्र स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और भारतीय संविधान को दागदार करने वाले फिरकापरस्त ताकतों को करारा जवाब देने का संकल्प लिया. बेलन बाजार स्थित पार्टी के अस्थाई कार्यालय में आयोजित एक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब राष्ट्र निर्माण के एक अद्भुत शिल्पकार थे. लेकिन वर्तमान विध्वंसक राजनीति के इस दौर में धार्मिक व जातीय उन्माद में राष्ट्र की एकता अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता को खंडित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि संविधान के रक्षा के लिए हर युवा को आंबेडकरवादी बना होगा. मौके पर उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथिलेश यादव, अशोक भारत, मनोज क्रांति, नगरध्यक्ष मो. आजम सहित अन्य मौजूद थे.मुंगेर निवासी मनीष के ”हर घर आंबेडकर” पुस्तक का विमोचन
मुंगेर. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर राजद नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार यादव द्वारा लिखित हर घर आंबेडकर पुस्तक का विमोचन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि आज के समय में संविधान को मुनूवादी एंव तथाकथित देशभक्त द्वारा बदलने की बात की जा रही है. इस समय पर हर घर आंबेडकर के विचारों को पहुंचाना सराहनीय प्रयास है. पुस्तक के लेखक मनीष यादव ने कहा की कई भाषा के ज्ञाता एंव शोषित, पीड़ित, दलित, पिछड़ा को संविधान में अधिकार देने वाले भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को देश की संसद में नाम लेना एक फैशन बन गया है कह कर देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमानित किया जाता है. जिसने देश को एक सशक्त संविधान जैसा ग्रंथ दिया है और जिसमें लोगों को उसके मौलिक अधिकार एंव उसके सम्मान को स्पष्ट संदेश दिया है. उस महामानव को अपमानित किया जा रहा हो तो हर घर आंबेडकर के संदेश एवं उनके संघर्ष को पहुंचना जरूरी हो गया है. इसे प्रेरित होकर हमने यह पुस्तक लिखकर गांव गांव पहुंचाना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझा. इस अवसर पर जमुई लोकसभा की पूर्व राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास, राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू, प्रो यादवेंद्रु रणधीर, अंबिका वर्मा, वीरेश कुमार, मुकेश सक्सेना उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है