मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-एक में रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित विद्यार्थियों के लिए दो दिसंबर से दोबारा प्रक्रिया आरंभ कर रही है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार उक्त सत्र में नामांकित वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 2 से 4 दिसंबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के पूर्व ऐसे विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. सूचना के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन किये गए आवेदन की छायाप्रति, नामांकन शुल्क भुगतान की रसीद, विषय सहित आवेदन पत्र की प्रति, दसवीं बोर्ड का प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण पत्र एवं सर्टिफिकेट, 12वीं बोर्ड का अंक प्रमाण पत्र की छायाप्रति देनी होगी. वहीं विद्यार्थियों को 500 रुपये विलंब शुल्क व 600 रुपये पंजीयन शुल्क के साथ कुल 1,100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. विदित हो कि पूर्व की प्रक्रिया में उक्त सत्र में नामांकित कुल 37,742 विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 32,014, विज्ञान संकाय में 5,345 तथा वाणिज्य संकाय में 383 विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेश करा चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

