जमालपुर. राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के वरीय नेता शैलेश कुमार ने शनिवार को जमालपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. जहां उन्होंने लोगों से बात की. जुबली बेल स्थिति जदयू के पूर्व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के आवास पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री के काम करने का तरीका भी लोगों को पसंद आ रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, परिवहन और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेशवासी संतुष्ट हैं. प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर बिहार को मजबूती की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमालपुर उनका कर्मभूमि है और जमालपुर के विकास को लेकर उन्होंने जो लंबी लकीर खींची है. उसका लाभ लोगों को मिल रहा है. मौके पर गौतम आजाद, श्रीकांत सज्जू, चिरंजीव सिन्हा, अंशु शर्मा, बजरंगी भाईजान, अशोक कुमार, रामविलास दिवाकर, अविनाश जयसवाल, राजीव यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है