21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे बोर्ड प्रोडक्शन यूनिट के अपर सदस्य रेल कारखाना का करेंगे निरीक्षण

रेलवे बोर्ड प्रोडक्शन यूनिट के अपर सदस्य संजय कुमार पंकज 15 अप्रैल मंगलवार को जमालपुर पहुंचेंगे और रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमालपुर. रेलवे बोर्ड प्रोडक्शन यूनिट के अपर सदस्य संजय कुमार पंकज 15 अप्रैल मंगलवार को जमालपुर पहुंचेंगे और रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण करेंगे. समझा जाता है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन की संभावना को देखते हुए अपर सदस्य का जमालपुर कारखाने का निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि अपर सदस्य 15 अप्रैल को सबसे पहले सुबह 10:05 बजे से 10:10 बजे तक बायोमेट्रिक सिस्टम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे क्रेन शॉप का 25 मिनट के निरीक्षण के उपरांत लगभग 15 मिनट तक सीटीआरबी क्षेत्र का जायजा लेंगे. वे रेल इंजन कारखाना के हेरिटेज गैलरी का निरीक्षण करेंगे तक बैगन मैन्यूफैक्चरिंग शॉप का भी जायजा लेंगे. वे बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे क्रियाकलापों का जायजा लेंगे. जबकि डब्ल्यूसीएस शॉप का निरीक्षण करेंगे. इसके उपरांत डब्ल्यूआरएस-2 शॉप के निरीक्षण करने के उपरांत कैसनब बोगी शॉप का निरीक्षण करने जाएंगे. इसके बाद कारखाना के अधिकारियों के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल में उनके द्वारा बैठक की जाएगी. बताया गया कि दूसरे हाफ में वे भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरिमी) का निरीक्षण करेंगे एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel