मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने जहां पति पर घर से भगा देने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर ममेरा व मौसेरा देवरों पर जबरदस्ती करने व उसका वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया आवेदन मिला है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र की शादीशुदा महिला थाो पहुंची. उसने बताया कि उसका पति गलत प्रवृति का है, जिसका वह विरोध करती थी. जिसके कारण दो माह पहले ससुराल वालों ने उसे भगा दिया. जिसके बाद वह मायके चली आयी. वह गर्भवती भी है. 2 अप्रैल को जब घर के लोग गेहूं कटनी करने गये तो वह घर में अकेली थी. दोपहर में उसके पति का मौसेरा भाई और मायके में पड़ोस में रहने वाला ममेरा भाई ने अकेलेपन का फायदा उठा कर जबरदस्ती की तथा वीडियो बना कर उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया. जिसके बाद वह मां के साथ शिकायत करने थाना गयी.घर से भगाने, जबरदस्ती करने व वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए महिला ने आवेदन दिया है. जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. युवती के पेट में दर्द होने के कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया.
रुबीकांत कश्यप, कासिम बाजार थानाध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है