मुंगेर. बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति मुंगेर इकाई की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय मांग दिवस मनाया गया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर हर राज्य विधानसभा से अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की. विधिज्ञ संघ के मुख्य गेट पर केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार चौरसिया ने की. अधिवक्ताओं ने एक और जहां राजस्थान और कर्नाटक राज्य की तरह पूरे भारत एवं खास कर बिहार में अधिवक्ताओं के हित में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की. जबकि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने, अधिवक्ताओं का आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, अधिवक्ताओं को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने, कनीय अधिवक्ताओं को स्टांप पैड व कानूनी पुस्तकें उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को उठाया. मौके पर बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति मुंगेर के जिलाध्यक्ष सच्चिदांनद प्रसाद शर्मा, महासचिव राणा रणजीत कुमार, विधिज्ञ संघ मुंगेर की महासचिव रानी कुमारी, मृदुला कश्यप, मनीषा कुमारी, मिली कुमारी, नुतन मिश्रा, आकाश कुमार, रंजन सिन्हा, सुनीता कनौजिया, मनोज कुमार शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है