10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर स्टेशन पर लगेज स्कैनर में मिला कट्टा, नाबालिग निरुद्ध

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह लगेज स्कैनर पर रेल यात्रियों की जांच के दौरान एक कट्टा के साथ मुंगेर के नाबालिग लड़के को आरपीएफ द्वारा हिरासत में लिया गया

जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह लगेज स्कैनर पर रेल यात्रियों की जांच के दौरान एक कट्टा के साथ मुंगेर के नाबालिग लड़के को आरपीएफ द्वारा हिरासत में लिया गया. जिसे रेल थाना जमालपुर को सौंप दिया गया. पोस्ट इंचार्ज राजीव नयन ने बताया कि स्टेशन पर प्रत्येक यात्रियों का बैग लगेज स्कैनर मशीन से चेक किया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को एक नाबालिग लड़का एक महिला के साथ स्टेशन पहुंचा. जिसके द्वारा अपना बैग लगेज स्कैनर डाला गया. जिसके बैग में पिस्टलनुमा सामान देखने के बाद उसे रोक लिया गया. साथ ही इसकी सूचना आरपीएफ को दी गयी. जिसके बाद सूचना पर आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे और बैग की जांच की. जांच के दौरान उससे एक देशी कट्टा बरामद किया गया. जिसके बाद नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि नाबालिग मुंगेर के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जड़बहरा का निवासी है. पूछताछ के क्रम में नाबालिग ने बताया कि वह हथियार लेकर पटना जाने वाला था. नाबालिग को आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना जमालपुर को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel