धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. घटना में एक महिला सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इनमें तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. भुवनेश्वर यादव एवं पवन यादव के बीच जमीन विवाद चल रहा है. शुक्रवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये.
दोनों के अलावा दो अन्य लोग घायल हो गये. घायल पवन ने बताया कि अपनी मां सहित अन्य परिवार के साथ वह घर में था. तभी छह लोगों ने मारपीट की. मैं और मेरी चाची सुलेखा देवी घायल हो गयीं. सदर में इलाज करा रहे भुवनेश्वर यादव एवं उसके पुत्र रविश यादव ने बताया कि उन लोगों से लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है. थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा ने बताया कि पवन यादव ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब तक दूसरे पक्ष से शिकायत नहीं आयी है.