बेलदौर : बीते आठ दिनों में अब तक छह लोगों की डूब कर मौत हो चुकी है. रविवार को कोसी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद शव की बरामदगी के लिये प्रयास जारी हैं. घटना रविवार के सुबह आठ बजे के करीब की है. जानकारी के मुताबिक पिरनगरा गांव के अखिलेश झा का 15 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार झा विगत 19 अप्रैल को शादी समारोह में भाग लेने के लिए बलैठा के शंभु झा के यहां गया था. उसके यहां लड़की की शादी थी.
रविवार को शादी चौथ के रस्म अदाएगी के बाद वह इससे संबंधित पूजन सामग्री को पचाठ नवटोलिया के समीप कोसी नदी में विसर्जन करने गया था. बताया जाता है कि विसर्जन के क्रम में ही कन्हैया गहरे पानी में चला गया एवं कोसी के तेज धारा की चपेट में आकर नदी में डूब गया. सूचना पर सीओ विकास कुमार एवं एसआई बैकुंठ पासवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. ग्रामीणों एवं नाविकों के सहयोग से शव की तलाश की जा रही है.