टूटी रेल पटरी की जांच करती पुलिस.
Advertisement
रेल पटरी टूटी, बाल बाल बची सुपर एक्स
टूटी रेल पटरी की जांच करती पुलिस. जमालपुर/अकबरनगर : जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अकबरनगर-महेशी के बीच ईं चिचरौन गांव के पास सोमवार को सुबह अप लाइन की रेल पटरी टूट गयी. इस दौरान टूटी रेल पटरी से ही हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस निकल गयी, सभी यात्री दुर्घटना के शिकार होते बाल-बाल बच गये. अकबरनगर-महेशी रेलखंड के अप […]
जमालपुर/अकबरनगर : जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अकबरनगर-महेशी के बीच ईं चिचरौन गांव के पास सोमवार को सुबह अप लाइन की रेल पटरी टूट गयी. इस दौरान टूटी रेल पटरी से ही हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस निकल गयी, सभी यात्री दुर्घटना के शिकार होते बाल-बाल बच गये. अकबरनगर-महेशी रेलखंड के अप रेलवे ट्रैक पर ईं चिचरौन गांव के पास 1.17
रेल पटरी टूटी…
रेल पटरी अचानक टूट गयी. पटरी टूटने की जानकारी ग्रामीणों ने रेलवे को फोन करके दी. जानकारी मिलते ही रेलवे के कई वरीय अधिकारी व पीडब्ल्यूआइ के रेल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. आरपीएफ के जवान ने भी मौके पर पहुंच छानबीन की. अकबरनगर स्टेशन प्रबंधक महेश प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद अप रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 7:15 से 10:15 बजे तक रोक दिया गया. अप से आने वाली सभी ट्रेनों को डाउन लाइन से चलाया गया. टूटी रेल पटरी को बदलने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. 11 बजे के बाद टूटी रेल पटरी को हटा कर नयी रेल पटरी लगा अप रेलवे लाइन पर परिचालन शुरू किया गया.
पीडब्ल्यूआइ के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि रेल पटरी टूटने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि रेल पटरी से मिट्टी धंस जाने के कारण पटरी का जमीन से दूरी अधिक बढ़ गयी. ट्रेन के दबाव से रेल पटरी टूटी है.
कई ट्रेनों को रोका गया
आला अधिकारियों के निर्देश पर करीब 07:45 बजे से डाउन लाइन को ट्रेन के सामान्य परिचालन के लिए उपयोग में लाया गया. इसके कारण 13119 अप सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस को अकबरनगर पर 08:15 बजे से 09:45 बजे तक रोके रखा गया. 19048 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस भागलपुर से अपने निर्धारित समय 09:15 के बजाय 09:45 बजे प्रस्थान कर गंतव्य के लिए रवाना हो पायी. वहीं 14055 अप, 13241 अप बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 13409 अप मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10:32 के बजाय 11:02 बजे भागलपुर से प्रस्थान कर पायी. इस संबंध में एइएन हेमंत कुमार ने बताया कि रेल पटरी पुरानी थी, जिस पर पेट्रोलिंग कराया जा रहा था. इस बीच की मैन ने पटरी टूटे होने की खबर दर.
रसिकलाल ने गुजर रही ट्रेन को रोकने का किया प्रयास
ईं चिचरौन के रसिकलाल साह (55) सुबह करीब सात बजे रेल पटरी पार कर बहियार की ओर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने टूटी रेल पटरी देखा. पटरी टूटने की जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी. काफी संख्या में ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर पहुंच गये. इस दौरान हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस अकबरनगर स्टेशन से खुल गयी थी. रसिकलाल ने अपने सूझबूझ से लाठी में गमछा बांध कर ट्रेन को रोकने का इशारा किया. रसिकलाल ने बताया कि गमछा दिखाने के बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. ट्रेन का पिछला डिब्बा गुजरने के दौरान आवाज के साथ उछला. ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रेल पटरी टूटने की यहां यह दूसरी घटना है. जनवरी माह में भी रेल पटरी टूटी थी. उस दौरान भी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी थी.
ट्रेन परिचालन बाधित, कई ट्रेनों को चलाया गया डाउन ट्रैक से
अकबरनगर-महेशी के बीच अप लाइन पर पटरी टूटी
टूटी रेल पटरी पर ही दौड़ी हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस
आतंक के खिलाफ केंद्र के साथ मिल कर लड़ेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement