अशोक सहनी का दो बेटा विक्रम व कारू भागने में सफल, फिरोज सहनी को ढूढ़ रही पुलिस
Advertisement
साहेबगंज से शराब मंगा मुंगेर में बेचता है अशोक सहनी
अशोक सहनी का दो बेटा विक्रम व कारू भागने में सफल, फिरोज सहनी को ढूढ़ रही पुलिस मुंगेर : अवैध शराब का कारोबारी लल्लू पोखर निवासी अशोक सहनी कुरियर के माध्यम से साहेबगंज से शराब मंगा कर मुंगेर में ऊंची कीमत पर बेचने का काम करता है. जिसमें उसके पुत्र व साले के अलावे आधे […]
मुंगेर : अवैध शराब का कारोबारी लल्लू पोखर निवासी अशोक सहनी कुरियर के माध्यम से साहेबगंज से शराब मंगा कर मुंगेर में ऊंची कीमत पर बेचने का काम करता है. जिसमें उसके पुत्र व साले के अलावे आधे दर्जन लोग इसमें शामिल हैं. पुलिस ने मंगलवार को अशोक सहनी एवं कुरियर सोनू मंडल को गिरफ्तार किया. लेकिन अशोक सहनी का दो बेटा विक्रम व कारू भागने में सफल रहा. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अशोक सहनी एवं उसका साला फिरोज सहनी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है. प्रतिबंध के बावजूद दोनों मिल कर बाहर से शराब मंगा कर अपने गुर्गों के माध्यम से शहर के नशेड़ियों को ऊंची कीमत पर आपूर्ति करता है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जमालपुर से दो मोटर साइकिल पर चार लोग सवार होकर शराब मुंगेर लेकर आ रहा है. पुलिस की छापेमारी दल को घोषी टोला मोड़ पर तैनात किया गया. दोनों मोटर साइकिल सवार चालकों ने जब पुलिस को देखा तो गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया. लेकिन छापेमारी में शामिल पुलिस ने खदेड़ कर एक मोटर साइकिल पर सवार अशोक सहनी एवं सोनू मंडल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों लल्लू पोखर का रहने वाला है. जबकि एक मोटर साइकिल चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उससे रॉयल स्टेग के 750 एमएल का 9 बोतल शराब बरामद हुआ. अशोक सहनी ने बताया कि मनोज सहनी ने शराब की खेप लाकर शंकर सहनी के घर रखा है. जहां से पुलिस ने बलंडर स्प्रांइट का 4 बोतल बरामद किया. एसपी ने बताया कि झारखंड के साहेबगंज से अशोक सहनी एवं फिरोज सहनी अपने सहयोगियों से ट्रेन के माध्यम से शराब मंगवा कर यहां ऊंचे कीमत पर बेचता था. पिछले दिनों जीआरपी पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया था. महिला ने बताया था कि वह शराब लाकर फिरोज सहनी को देता है. एसपी ने बताया कि भागने वाला में अशोक सहनी के पुत्र विक्रम सहनी एवं कारू सहनी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी में कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, कासिम बाजार थाना के अवर निरीक्षक शंभु पासवान, पूरबसराय ओपी प्रभारी, विश्वबंधु, वासुदेवपुर ओपी प्रभारी पल्लव कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement