36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिओम होमियो की पटना शाखा का शुभारंभ आज

पटना/मुंगेर : हरिओम होमियो कल्याणपुर की पटना शाखा का शुभारंभ शनिवार को होगा. पटना के सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड में इसका उद्घाटन स्वामी अगमानंद जी महाराज करेंगे. कार्यकम के मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं सांसद जयप्रकाश नारायण यादव होंगे. विशिष्ट अतिथि सांसद वरिष्ठ […]

पटना/मुंगेर : हरिओम होमियो कल्याणपुर की पटना शाखा का शुभारंभ शनिवार को होगा. पटना के सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड में इसका उद्घाटन स्वामी अगमानंद जी महाराज करेंगे. कार्यकम के मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं सांसद जयप्रकाश नारायण यादव होंगे.
विशिष्ट अतिथि सांसद वरिष्ठ अतिथि सांसद निशिकांत दूबे व अनुकांत दूबे होंगे. साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि केंद्रीय होमियोपैथ परिषद के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह व स्वैब के एमडी आशीष कुमार होंगे. मौके पर विधायक विजय कुमार विजय, वर्षा रानी व अजय मंडल मौजूद रहेंगे. हरिओम होमियो कल्याणपुर के डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने बताया कि यह हरिओम होमियो की पांचवीं शाखा होगी. होमियोपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में डंका बजाने वाले डॉ नीतीश चंद्र दूबे को हाल ही में स्किल इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान विश्व की प्रसिद्ध मैगजीन लीडर्स स्पीक द्वारा दिल्ली में उन्हें प्रदान की गयी. होमियोपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान तथा लोगों को इस चिकित्सा पद्धति से जोड़ने के लिए यह सम्मान मिला है.
डॉ नीतीश ने फेसबुक क्लिनिक के माध्यम से मुफ्त चिकित्सकीय सलाह की अद‍्भुत व्यवस्था होमियोपैथ पद्धति में की है. जिसके तहत अबतक हरिओम होमियो के फेसबुक पेज से 78 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं. इसके अतिरिक्त हरिओम होमियो ने एक टॉल फ्री नंबर 180030020541 जारी किया है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति होमियोपैथ के विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त सलाह ले सकते हैं. डॉ नीतीश को गत वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन द्वारा भी सम्मानित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें