31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी सुराग मिलने की संभावना

बेलन बाजार से 10 लाख छिनतई का मामला . छपरा में गिरफ्तार युवक संदिग्ध मुंगेर शहर के बेलन बाजार से दस लाख रुपये छिनतई के मामले का सुराग मिलने की संभावना बढ़ गयी है. छपरा के एक बैंक से गिरफ्तार चार अपराधियों में से एक की पहचान मुंगेर छिनतई कांड में की गयी है. जिसका […]

बेलन बाजार से 10 लाख छिनतई का मामला . छपरा में गिरफ्तार युवक संदिग्ध

मुंगेर शहर के बेलन बाजार से दस लाख रुपये छिनतई के मामले का सुराग मिलने की संभावना बढ़ गयी है. छपरा के एक बैंक से गिरफ्तार चार अपराधियों में से एक की पहचान मुंगेर छिनतई कांड में की गयी है. जिसका सीसी कैमरा फुटेज पुलिस ने बैंक से प्राप्त किया था. संदिग्ध युवक से पूछताछ करने के लिए पुलिस अधिकारियों का एक दल शनिवार को छपरा भेजा गया है जो इस मामले में तफ्तीश करेगी.
मुंगेर : प्राप्त समाचार के अनुसार पटना, भोजपुर, छपरा जिले में आधे दर्जन अपराधियों को पुलिस ने बैंक परिसर से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है. जिसमें कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग के भी कई अपराधी हैं. इन्हीं अपराधियों ने एक की पहचान मुंगेर में पिछले दिनों हुई छिनतई मामले में की गयी है. कहा जाता है कि इसमें मुंगेर के भी अपराधी है. गिरफ्तार अपराधियों की तस्वीर मुंगेर के आरक्षी उपमहानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने मंगाया.
उन्होंने 10 लाख रुपये छिनतई मामले के उद‍्भेदन को लेकर बनाये गये पुलिस टीम के सदस्यों के साथ बैठक की. छपरा में जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और जब उसकी फोटो की पहचान करायी गयी तो उसमें से एक युवक मुंगेर छिनतई मामले में जारी संदिग्ध युवक की तस्वीर से मेल खा रही है. डीआइजी ने जांच अधिकारियों को निर्देश दिया के अविलंब छपरा पहुंच कर गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर गिरोह का उद‍्भेदन करे. जांच अधिकारी एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं कासिम बाजार थाना के एसआइ हलीम को छपरा भेजा गया. जो गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर मामले की हकीकत का पता लगायेगी. उन्होंने कहा कि छपरा से मिली तस्वीर से मुंगेर छिनतई मामले में जारी एक संदिग्ध की तस्वीर से मेल खा रही है. पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य केंद्र बना मुंगेर
मुंगेर. 10 लाख रुपये छिनतई मामले में संदिग्धों की खोज में मुंगेर पुलिस की एक टीम दिल्ली गयी थी. जो खाली हाथ वापस लौट आयी है. लेकिन दिल्ली एवं हरियाणा पुलिस से जो कुछ सामने आयी उससे यह साबित हो गया कि मुंगेर अब अंतराज्यीय झपटमार गिरोह का प्रमुख केंद्र बन गया है. प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम यूनियन बैंक से मिले फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों की खोज में दिल्ली गयी थी. पांच दिन बाद टीम ने हरियाणा से एक युवक को पकड़ा. जिससे हरियाणा पुलिस की उपस्थिति में गहन पूछताछ की गयी. हालांकि मुंगेर के ठेकेदार निरंजन शर्मा के कर्मी से 10 लाख रुपये छिनतई मामले में वह शामिल नहीं था. लेकिन उसने कई राज खोला.
10 में पांच-छह तसवीर मुंगेर के युवक की, पुलिस के होश उड़े
मुंगेर पुलिस जब संदिग्धों की खोज में दिल्ली गयी तो वहां की पुलिस ने एक गिरोह के कई झपटमार सदस्यों की तस्वीर सौंपी. जब पुलिस ने उस फोटों की पहचान की तो 10 तस्वीर में पांच-छह तस्वीर मुंगेर के युवक दिख रहे हैं. जिसके बाद मुंगेर पुलिस के होश उड़ गये. कहा जा रहा है कि दिल्ली से एक छिनतई करने वाले गिरोह का संचालन किया जाता है. जिसके इशारे पर विभिन्न राज्यों में छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस गिरोह में कई सदस्य मुंगेर हैं तो कई कटिहार कोढा के हैं. सूत्रों की माने तो 10 लाख छिनतई मामले में हवेली खड़गपुर एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो युवक हैं. जबिक दो युवक हरियाणा का रहने वाला है. जिसने इस छिनतई की घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें