बाकरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम दो गुटों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घरों की तालाशी में एक देसी राइफल, दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व ग्यारह खोखा बरामद किये गये हैं.
Advertisement
गोलीबारी, दो युवक धराये दो गुटों के बीच मारपीट
बाकरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम दो गुटों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घरों की तालाशी में एक देसी राइफल, दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व ग्यारह खोखा बरामद किये गये हैं. मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम दो गुटों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गुट के मो. रजी अहमद एवं मो. सोहेल को गिरफ्तार कर लिया. जब इनके घरों की तालाशी ली गई तो एक देशी राइफल, दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं ग्यारह खोखा बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि बाकरपुर गांव में मो. रजी अहमद एवं मो. सहद के बीच आपसी विवाद में मारपीट हुई. बाद में दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी भी किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर मुफस्सिल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियरंजन के नेतृत्व में पुलिस बल गांव पहुंची.
पुलिस ने मो. रजी के घर छापेमारी की तो वहां से 1 देशी राइफल, 2 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 11 खोखा एवं 1 मिस फायर कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने मो. रजी एवं मो सोहेल आलम उर्फ सोल्जर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मो. सहद पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि मो. सहद के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला आंध्र प्रदेश में दर्ज है. जिसकी खोज में आंध्रा पुलिस मुंगेर भी आयी थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी में एसआइ बलराम लाल देव, एएसआइ उमाशंकर सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement