अंधेरे में डूबा शहर
Advertisement
धार्मिक न्यास समिति के सचिव ने दिया इस्तीफा
अंधेरे में डूबा शहर चार घंटे में भी िवभाग नहीं ढूंढ़ पाया फॉल्ट बाजार में जेनरेटर की करकश ध्वनि गूंजने लगी, जबकि आम लोग गरमी से परेशान हो उठे. रात 10 बजे तक बिजली क्यों गुल हुई इसे पता लगाने में विद्युत अभियंता सफल नहीं हो पाये थे. मुंगेर में पिछले एक पखवारें से बिजली […]
चार घंटे में भी िवभाग नहीं ढूंढ़ पाया फॉल्ट
बाजार में जेनरेटर की करकश ध्वनि गूंजने लगी, जबकि आम लोग गरमी से परेशान हो उठे. रात 10 बजे तक बिजली क्यों गुल हुई इसे पता लगाने में विद्युत अभियंता सफल नहीं हो पाये थे. मुंगेर में पिछले एक पखवारें से बिजली की स्थिति अत्यंत ही बदहाल हो गयी है.
मुंगेर : शाम होते ही मुंगेर शहर अंधेरे में डूब गया. मंगलवार को जहां दिन भर बिजली गायब रही, वहीं बुधवार को शाम सात बजे एकाएक बिजली गुल हो गयी. पूरा शहर अंधेरें में डूब गया. बाजार में जेनरेटर की कर्कश ध्वनि गुंजने लगी, जबकि आम लोग गरमी से परेशान हो उठे. रात 10 बजे तक बिजली क्यों गुल हुई इसे पता लगाने में विद्युत अभियंता सफल नहीं हो पाये थे.
मुंगेर में पिछले एक पखवारें से बिजली की स्थिति अत्यंत ही बदहाल हो गयी है. जर्जर व्यवस्था के बीच बिजली घंटों गायब रह रही. मंगलवार को भी दिन भर बिजली गायब थी और उमस भरी गरमी से लोग परेशान रहे. बुधवार को शाम होते ही बिजली कट गयी. पूरे शहरी क्षेत्र में अंधेरा छा गया. बाजार से लेकर किला परिसर तथा मुहल्लों में अंधेरा ही अंधेरा छा गया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि 33 हजार वोल्ट पावर तार में कहीं फॉल्ट आने के कारण यह संकट उत्पन्न हुआ है. जिसे विद्युत विभाग के पैट्रोलिंग दल द्वारा ढूढ़ा जा रहा है. इधर बिजली गुल हो जाने के कारण आम शहरी परेशान है. लोग देर रात तक बिजली आने का इंतजार करते रहे और लोग घर से निकल कर छत पर सोने को विवश हुए.
पानी के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद
बिजली आपूर्ति ठप रहने से पानी के लिए हाहाकार मच गया. घर व कार्यालयों में लगे टंकी का पानी भी खत्म हो गया. लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. शहर में लगाये गये दर्जन भर प्याऊ का पानी जहां खत्म हो गया था, वहीं शहरी क्षेत्र के 50 प्रतिशत चापानल खराब पड़ा हुआ है. फलत: लोग पानी के लिए बिलबिलाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement