7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध स्पीड ब्रेकर, दे रहे हादसों को दावत

मुंगेर : मुंगेर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सड़कों पर काफी संख्या में अवैध रूप से ठोकर बना दिये गये हैं. जो राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इतना ही नहीं लोग बिजली के सिमेंटेड खंभे को भी सड़कों पर ठोकर बनाने में इस्तेमाल कर रहे. किंतु इस पर न तो […]

मुंगेर : मुंगेर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सड़कों पर काफी संख्या में अवैध रूप से ठोकर बना दिये गये हैं. जो राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इतना ही नहीं लोग बिजली के सिमेंटेड खंभे को भी सड़कों पर ठोकर बनाने में इस्तेमाल कर रहे. किंतु इस पर न तो स्थानीय थाना पुलिस ध्यान दे रही है

और न ही जिला प्रशासऩ़ हाल यह है कि सड़कों पर बनाये गये अनगिनत ठोकर दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है़ मुंगेर शहर के बिंदवारा हवाई अड्डा मार्ग का निर्माण हाल ही में किया गया. लगभग एक दशक बाद यह सड़क चिकनी बनी है. लेकिन महज एक किलोमीटर की दूरी में दर्जन भर स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है. वह भी बिना कोई मानक का. अर्थात इस पथ पर आप 20 के स्पीड में भी वाहन नहीं चला सकते.

इसके साथ ही मुंगेर शहर के माधोपुर गंगोत्री के समीप, पूरबसराय से सीताकुंड जाने वाली पथ में दर्जनों ठोकर बने हुए हैं. एक ठोकर पार नहीं हो कि फिर से दूसरा ठोकर आ जाता है़ वहीं यदि शंकरपुर से दरियापुर जाने वाले पथ की बात की जाये तो पुछिये ही मत़ इस पथ में बिजली के सिमेंटेड खंभे का इस्तेमाल ठोकर बनाने में किया गया है जो काफी खतरनाक साबित हो रहा है़ इस पथ में हर दो-तीन घरों के बाद एक ठोकर बनाया गया है, जो पूरी तरह से अवैध है़ इन ठोकरों के कारण सबसे अधिक परेशानी बाइक चालकों को हो रहा है़ जरा सा भी यदि ध्यान सड़क से इधर-उधर गया कि दुर्घटना होना तय है़ इतना ही नहीं वाहनों के परिचालन में चालक को हर क्षण कलच व ब्रेक का ही इस्तेमाल करना पड़ता है़ मालूम हो कि इसी ठोकर के कारण इस क्षेत्र में दो लोगों की जान जा चुकी है़ किंतु इसके बाद भी स्थानीय थाना पुलिस व जिला प्रशासन नहीं चेती है़ न तो ठोकर को हटाया जा रहा है और न ही ठोकर बनवाने वालों पर कोई कार्रवाई ही की जा रही है़

कहते हैं सदर एसडीओ: सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि सड़कों पर सॉफ्ट ठोकर सिर्फ विद्यालय व मंदिर के समीप ही दिया जा सकता है़ इसके अलावे सड़को पर ठोकर देना अवैध है़ इसके जल्द ही अिभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें