17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगांई से गायब बाइक लावारिस हालात में मिली

संग्रामपुर : संग्रामपुर पुलिस ने बुधवार को संग्रामपुर कॉलेज रोड के सड़क किनारे से एक मोटर साइिकल को लावारिस अवस्था में बरामद किया. इस मोटर साइिकल पिछले दिनों नवगांई गांव के भलुआई पोखर के सड़क किनारे से चारों ने उड़ा ली थी. शुक्रवार को सुलतानगंज-संग्रामपुर मुख्य सड़क किनारे कमरगामा निवासी नित्यानंद सिंह ने मोटर साइिकल […]

संग्रामपुर : संग्रामपुर पुलिस ने बुधवार को संग्रामपुर कॉलेज रोड के सड़क किनारे से एक मोटर साइिकल को लावारिस अवस्था में बरामद किया. इस मोटर साइिकल पिछले दिनों नवगांई गांव के भलुआई पोखर के सड़क किनारे से चारों ने उड़ा ली थी. शुक्रवार को सुलतानगंज-संग्रामपुर मुख्य सड़क किनारे कमरगामा निवासी नित्यानंद सिंह ने मोटर साइिकल खड़ा कर किसी से मिलने गया था. जब लौट कर आया तो मोटर साइिकल गायब थी.

उसने संग्रामपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रहा था. बुधवार को संग्रामपुर के कॉलेज रोड सड़क किनारे एक मोटर साइकिल लावारिस अवस्था में फेंका हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष शशिकांत सिंहा ने पुलिस भेज कर मोटर साइकिल को जब्त कर लिया. मोटर साइकिल का नंबर प्लेट खुला हुआ था. यह मोटर साइकिल नित्यानंद सिंह की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें