मुंगेर : देश के सबसे प्रसिद्ध संघ लोक सेवा आयोग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए मुंगेर जिले के दो छात्र चयनित हुए है. तारापुर के अविनाश कुमार व खड़गपुर के कुमार गौरव ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले को गौरवान्वित किया है. तारापुर के धौनी गांव निवासी कृष्णा नंद चौधरी का पुत्र अविनाश कुमार ने यूपीएससी के परीक्षा में 294 वां रैंक प्राप्त किया है. परिणाम घोषित होते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी.
अविनाश के पिता कृष्णानंद चौधरी पथ निर्माण विभाग साहेबगंज में कार्यरत है. ग्रामीण परिवेश में पढ़े अविनाश ने दशमी की परीक्षा आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर से पास की थी. इंटर की पढ़ाई कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से किया और फिर सीवी रमण इंजीनियरिंग कॉलेज से 2009 में इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की. वे 2011 में एमबीए की पढ़ाई पूरी की और फिर आइसीआइसीआइ बैंक में बतौर प्रबंधक नौकरी की.
अविनाश के चयन पर पूरे क्षेत्र में खुशी व्याप्त है. इधर हवेली खड़गपुर के कौडि़या गांव निवासी कुमार गौरव ने यूपीएससी की परीक्षा में 831 वां रैंक लाकर प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए. वे दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की. रेलकर्मी राजेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र कुमार गौरव की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय जमालपुर से हुई और एनआइआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्गापुर से अभियंत्रण की पाढ़ाई की. वे टाटा में इंजीनियर के पद पर रहते हुए यह सफलता प्राप्त की है. उसके इस सफलता पर दादा बाल्मिकी दास, दादी शंकुतला देवी एवं चाचा मदन यादव फुले नहीं समा रहे.