9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कारोबार के लिए तय नहीं हो रही जिम्मेदारी

सूचना तंत्र की चूक या संलिप्तता सरकार ने 5 अप्रैल को पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की. बावजूद इसके मुंगेर में लोगों को शराब आसानी से मुहैया होती रही है. शहर में चर्चा भी खूब था कि आखिर पुलिस के सख्ती के बावजूद धंधा परवान पर कैसे चल रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव […]

सूचना तंत्र की चूक या संलिप्तता

सरकार ने 5 अप्रैल को पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की. बावजूद इसके मुंगेर में लोगों को शराब आसानी से मुहैया होती रही है. शहर में चर्चा भी खूब था कि आखिर पुलिस के सख्ती के बावजूद धंधा परवान पर कैसे चल रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव से ही शराब की आपूर्ति वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मोगल बाजार, वासुदेवपुर के रास्ते शहरों तक पहुंच रही थी. जबकि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी शराब कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा था.
एक महीने तक बेरोक-टोक शराब की व्यापक स्तर पर कालाबाजारी होती रही और पुलिस एवं उत्पाद विभाग के साथ ही सभी सूचना तंत्र खामोश रहे. जानकार बताते हैं कि एक माह के दौरान लगभग एक करोड़ से अधिक के शराब का काला कारोबार हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र में सूचना तंत्र के लिए चौकीदार बहाल है और शहरी क्षेत्र में खुफिया विभाग के कर्मी तैनात हैं.
राज्य में पूर्ण शराबबंदी के एक माह बाद भी जिस तरह से मुंगेर के मुफस्सिल थाना व जमालपुर की इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी व देसी शराब बरामद हुई, उससे कई सवाल उत्पन्न हो रहे हैं. पहला यह कि खुफिया विभाग व पंचायत में तैनात चौकीदार कहां थे? दूसरा संबंधित थाना व उत्पाद विभाग की इस काले कारोबार में क्या भूमिका रही. क्योंकि एक लंबे समय तक व्यापक स्तर पर शराब का कारोबार चलता रहा है. और सबसे बड़ा सवाल यह कि शराबबंदी है तो फिर बरामदगी कैसे हो रही है?
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में तीन दिनों तक छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 27 हजार विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी. जबकि जमालपुर के मुंगरौड़ा में छापेमारी कर 1400 देशी शराब की बोतलें बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि यह शराब पूर्व लाइसेंसी महुली निवासी किशोर यादव एवं मुंगरौड़ा के कुंदन कुमार द्वारा स्टॉक कर रखा गया था. जिसको कालाबाजारी में बेचा जा रहा था. इस कारोबार को संगठित गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा था. जिसमें दर्जन भर लोग शामिल थे. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने दो नंबर गुमटी के समीप एक रिक्शा चालक को 81 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था.
तय नहीं हो पा रही जिम्मेदारी .
नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराब बंदी के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि अब शराब के अवैध कारोबार के लिए जिम्मेदारी तय होगी. लेकिन अबतक जिम्मेदारी तय नहीं हो पा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें