17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदल के कार्यकलाप से मुहल्लेवासी परेशान, सीएम को लिखा पत्र

वार्ड नंबर 28, 29 एवं 33 में नहीं हो रहा वाटर सप्लाई, पाइप क्षतिग्रस्त मुंगेर : नगर निगम क्षेत्र में जिंदल कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए जहां-तहां सड़क तोड़-फोड़ किया गया. इस दौरान छोटे-छोटे पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गये. जिसके कारण जिस क्षेत्र में पानी का सप्लाई होता था अब उस क्षेत्र में […]

वार्ड नंबर 28, 29 एवं 33 में नहीं हो रहा वाटर सप्लाई, पाइप क्षतिग्रस्त

मुंगेर : नगर निगम क्षेत्र में जिंदल कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए जहां-तहां सड़क तोड़-फोड़ किया गया. इस दौरान छोटे-छोटे पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गये. जिसके कारण जिस क्षेत्र में पानी का सप्लाई होता था अब उस क्षेत्र में भी पानी का सप्लाई बंद हो गया. कंपनी के कार्यकलाप से तंग आकर वार्ड पार्षदों एवं मुहल्लेवासियों ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को पत्र भेजा है.
वार्ड पार्षद गोविंद मंडल, रामानंद यादव, इशरत परवीन एवं मुहल्लेवासी संजय कुमार, अनिल मंडल, सुनीता देवी, राजेंद्र प्रसाद ने पत्र भेज कर कहा है कि घोषीटोला मुहल्ले में पिछले 25 वर्षों से कस्तूरबा वाटर वर्क्स द्वारा पानी का सप्लाई नहीं किया जाता था. लेकिन पिछले दो वर्षों से पानी का सप्लाई किया जाने लगा.
जिंदल कंपनी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड तोड़-फोड़ कर पाइप बिछाने के दौरान जिस भी क्षेत्र में पानी का सप्लाई होता था अब उस क्षेत्र में भी बंद हो गया है. घोषीटोला महावीर स्थान से भगत सिंह चौक होते हुए डॉ मदन मोहन पोस्ट ऑफिस की ओर पानी का सप्लाई किया जाता था. लेकिन वह भी पाइप तोड़ दिये जाने के कारण अब इस क्षेत्र में पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस दिशा में जिंदल कंपनी के कर्मियों को बार-बार अनुरोध करने के बावजूद पाइप नहीं ठीक किया गया और आजतक पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा. लोगों ने इस दिशा में जल्द कार्रवाई कर वाटर सप्लाई चालू कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें