सवाल . जेल के अंदर कैसे पहुंच रहा मोबाइल
Advertisement
मंडल कारा में छापेमारी
सवाल . जेल के अंदर कैसे पहुंच रहा मोबाइल पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधी मोबाइल के माध्यम से आपराधिक गतिविधि संचालित कर रहा है. जिसके बाद एसडीओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. मुंगेर : पंचायत चुनाव एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार की सुबह मंडल कारा में […]
पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधी मोबाइल के माध्यम से आपराधिक गतिविधि संचालित कर रहा है. जिसके बाद एसडीओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
मुंगेर : पंचायत चुनाव एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार की सुबह मंडल कारा में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें महिला एवं पुरुष वार्ड से दो मोबाइल बरामद हुआ. छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा एवं एसडीओ डॉ कुंदन कुमार कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधी मोबाइल के माध्यम से आपराधिक गतिविधि संचालित कर रहा है.
जिसके बाद एसडीओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. मंडल कारा के वार्ड नंबर 10 से एक मोबाइल बरामद किया गया. इस वार्ड में कुख्यात अपराधी प्रशांत मिश्रा, सुरजा उर्फ झरकहवा सहित कई अपराधी बंद है. जबकि महिला वार्ड में छापेमारी के दौरान भी एक मोबाइल बरामद हुआ. विदित हो कि हत्याकांड का अभियुक्त रानी देवी सहित अन्य महिला अपराधी इस वार्ड में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement