11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों के रखरखाव को लेकर 55 लाख रुपये से बनेगा गैरेज

मुंगेर : वाहनों के रखरखाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पुलिस विभाग के दर्जनों वाहन जंग खा रहे हैं. जिसके कारण पुलिस विभाग में हमेशा वाहनों का टोटा रहता है. लेकिन अब विभाग के वाहन को जंग नहीं लगेगा. क्योंकि पुलिस मुख्यालय से मुंगेर पुलिस केंद्र में 55,99,400 लाख की लागत से गेराज का […]

मुंगेर : वाहनों के रखरखाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पुलिस विभाग के दर्जनों वाहन जंग खा रहे हैं. जिसके कारण पुलिस विभाग में हमेशा वाहनों का टोटा रहता है. लेकिन अब विभाग के वाहन को जंग नहीं लगेगा. क्योंकि पुलिस मुख्यालय से मुंगेर पुलिस केंद्र में 55,99,400 लाख की लागत से गेराज का निर्माण कराया जायेगा. जिसकी स्वीकृति जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मुंगेर में थाना, वाच टावर, थाना की चहारदीवारी सहित अन्य कार्य तेजी से किया जा रहा है. अब पुलिस केंद्र में वाहनों के रखरखाव के लिए लगभग 6 लाख की लागत से गैरेज का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बनने से वाहन को बाहर धूप-बारिश में नहीं रखना होगा और वाहन की आयु बढ़ जायेगी. गैरेज के अभाव में वाहन को बाहर ही रखा जाता था. अब यह समस्या दूर हो जायेगी. एसपी ने बताया कि ट्रैफिक थाना एवं बरियारपुर थाना में दो कमरों के भवन का निर्माण कराया जायेगा. जबकि आईपीए योजना के तहत शामपुर भवन का निर्माण पूर्ण हो गया.
भीमबांध, गंगटा थाना , घटवारी में भवन निर्माण कराया गया. एसटीएफ भवन का भी निर्माण पूर्ण हो गया. जबकि लड़ैयाटांड में भवन का निर्माण चल रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना में लाखों की लागत से कमरे एवं शौचालय का निर्माण कराया गया. असरगंज एवं धरहरा में सिपाही के रहने के लिए बैरेक का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि गंगटा में 2.11 करोड़ की लागत से सीआरपीएफ कैंप बनाया जाना है. जिसकी निविदा भी निकाली गयी. लेकिन अब तक एक भी संवेदक ने निविदा में भाग नहीं लिया. उन्होंने कहा कि धपड़ी में भी शीघ्र सीआरपीएफ कैंप की स्थापना की आधारशिला रखी जायेगी. जबकि भीमबांध में सीआरपीएफ कैंप भवन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें