मुंगेर : मुंगेर शहर के भगत सिंह चौक से लेकर कस्तूरबा वाटर तक जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन डाला जा रहा है. जिसके कारण शहर में एक ही मार्ग बड़ा बाजार के माध्यम से वाहनों का आना व जाना हो रहा. फलत: पिछले तीन-चार दिनों से जाम ही जाम की स्थिति बनी हुई है. इस जाम में सबसे अधिक परेशानी बीमार लोगों को उठानी पड़ रही. क्योंकि बड़ा बाजार का इलाका मुंगेर का मेडिकल जोन है और यहां अधिकांश चिकित्सकों का क्लिनिक है.
Advertisement
शहर में पाइप लाइन कार्य के कारण जाम ही जाम
मुंगेर : मुंगेर शहर के भगत सिंह चौक से लेकर कस्तूरबा वाटर तक जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन डाला जा रहा है. जिसके कारण शहर में एक ही मार्ग बड़ा बाजार के माध्यम से वाहनों का आना व जाना हो रहा. फलत: पिछले तीन-चार दिनों से जाम ही जाम की स्थिति बनी हुई है. इस […]
वर्षों बाद एक बार फिर मुंगेर में जलापूर्ति योजना के तहत सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन बिछायी जा रही है. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो रहा. मुंगेर से जमालपुर के बीच चलने वाले वाहन भगत सिंह चौक-कस्तूरबा के रास्ते ही जमालपुर जाते थे. किंतु इस पथ में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा और सड़क की खुदाई से अब यह चिकनी सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. फलत: वाहनों का परिचालन बड़ा बाजार के रास्ते ही हो रहा है.
इसी मार्ग से अप व डाउन वाहन चलने के कारण घंटों जाम लग रही है. जाम का आलम यह था कि गुरुवार को दोपहर घंटों जाम लगा रहा और जाम में फंसे लोग परेशान रहे. वे न तो पीछे हट पा रहे थे और न ही आगे बढ़ पा रहे थे. बाइक वाले चालक तो अगल-बगल के गली का सहारा लेकर निकल गये. लेकिन ऑटो व चार पहिया वाहन रेंगते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement