रंजन बिंद गिरोह द्वारा शिक्षक से मांगी गयी रंगदारी : एसपी प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रजनीश कुमार से रंजन बिंद गिरोह द्वारा पत्र व फोन कर रंगदारी मांगी गयी है. जिसकी पुष्टि कर ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी. ये बातें उन्होंने बुधवार की शाम खड़गपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कही. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने पीडि़त शिक्षक रजनीश कुमार से कंटिया बाजार स्थित सियाराम सिंह कॉलोनी पहुंच कर मुलाकात की. उन्होंने पीडि़त शिक्षक को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व है. वे सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेफ्रिक रहे. एसपी ने डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को शिक्षक के विशेष सुरक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक से रंगदारी मांगने वाले रंजन बिंद के गुर्गो की भी पहचान कर ली गयी है. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मौके पर सदर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआइ नीरज कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रंजन बिंद गिरोह द्वारा शक्षिक से मांगी गयी रंगदारी : एसपी
रंजन बिंद गिरोह द्वारा शिक्षक से मांगी गयी रंगदारी : एसपी प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रजनीश कुमार से रंजन बिंद गिरोह द्वारा पत्र व फोन कर रंगदारी मांगी गयी है. जिसकी पुष्टि कर ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement