27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में बेची गयी मुंगेर की दो लड़कियां बरामद

यूपी में बेची गयी मुंगेर की दो लड़कियां बरामद एक लड़की को 60 हजार तो दूसरी को 40 हजार में बेचा गया था प्रतिनिधि , मुंगेर हेमजापुर से मानव तस्करों के हाथ बेची गयी दोनों लड़कियां बुधवार को मुंगेर पहुंची. एक लड़की का जबरदस्ती शादी भी करा दिया गया है. लड़कियों का पुलिस ने न्यायालय […]

यूपी में बेची गयी मुंगेर की दो लड़कियां बरामद एक लड़की को 60 हजार तो दूसरी को 40 हजार में बेचा गया था प्रतिनिधि , मुंगेर हेमजापुर से मानव तस्करों के हाथ बेची गयी दोनों लड़कियां बुधवार को मुंगेर पहुंची. एक लड़की का जबरदस्ती शादी भी करा दिया गया है. लड़कियों का पुलिस ने न्यायालय में द.प्र.स 164 के तहत बयान दर्ज कराकर परिजनों को सौंप दिया. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि लड़कियों को 60 हजार व 40 हजार में बेचा गया था. विदित हो कि आनंदी महतो एवं दिनेश राम की बेटी को गांव के ही रीना देवी ने बहला फुसला कर मानव तस्करों के हाथ बेची थी. एक हाथ से दूसरे हाथ लड़कियों बिकती चली गयी. एक लड़की की तो जबरदस्ती शादी तक करा दिया गया. हालांकि समय रहते पुलिस सजग हुई और उत्तर प्रदेश के काशगंज एवं बदांयु से दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया. लेकिन मानव तस्कर गिरोह के संचालक की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. कैसे सामने आया मामला आनंदी महतो, दिनेश राम की बेटी मात्र 12 से 13 साल की है. जिसे गांव के ही रीना देवी ने बहला फुसला कर अपने घर बुलाया. जहां से उसे लखीसराय ले जाकर मानव तस्करों को बेच दिया. लापता लड़कियों के परिजनों ने एसपी वरुण कुमार सिन्हा के पास गुहार लगायी और कहा कि बेटी अभी शादी के बारे में समझ भी नहीं सकती है. लगता है मेरी बेटी को बेच दिया गया. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और हेमजापुर ओपी प्रभारी शंभु पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भेजा. कैसे हुई बरामदगी मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश के काशगंज पहुंची. जिसके बाद दलाल ने एक लड़की को छोड़ दिया. जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया. बरामद लड़की दूसरी लड़की के बारे में कुछ भी नहीं बता पायी. जिसके बाद पुलिस ने एक दो स्थानों पर छापेमारी कर दो तीन लोगों को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि दूसरी लड़की बदायु सिविल लाइन थाना के सेखोपूर गांव में है. पुलिस ने छापेमारी कर लड़की को बरामद तो कर लिया. जिसके मांग में सिंदूर था और साड़ी पहन रखी थी. लड़की के अलावे दूसरा कोई भी शख्स को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. कैसे पहुंची यूपी बरामद लड़कियों ने बताया कि रीना देवी के साथ वे लोग ट्रेन से लखीसराय पहुंची. जहां पर एक युवक आया और हम दोनों से कहा कि यही तुमको ले जायेगा तथा रीना उतर गयी. लड़का हमलोगों को कानपुर ले गयी और दो महिला को सौंप दिया. वहां से हमलोगों को बबलू मौसा के पास ले जाया गया. बेरहमी से करता था पिटाई लड़कियों ने बताया कि बबलू रीना देवी का पति है. इसलिए हमलोग उसे मौसा कहते थे. जब महिलाओं ने हमदोनों को वहां पहुंचाया तो हमलोगों को घर में बंद कर दिया गया. दूसरे दिन ही मेरी सहेली को 60 हजार रुपये में बेच दिया. जिसके बाद मैं अकेली वहां रह गयी. मुझे भी 40 हजार में बेच दिया गया. एक दिन हल्ला किया तो गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया. खूब मारा पीटा और मैं वहां से भाग गयी और पुलिस के हाथ लगी. दूसरी लड़की ने बताया कि मुझसे जबरदस्ती शादी कर ली.कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शंभु पासवान ने बताया कि बबलू को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पिटाई की थी जिसका इलाज काशगंज में किया जा रहा है. जबकि रीना देवी एवं उसके पिता राम सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लखीसराय से जो लड़का दोनों लड़कियों को कानपुर तक पहुंचाया वह जमुई जिले के वंशीपुर का रहने वाला सुबुक लाल है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि कानपुर में जिन दो महिलाओं के हाथों लड़कियों को बेचा गया. उसकी शिनाख्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें