खैरा को नक्सल से मुक्त कराना ही मुख्य उदेश्य: कमाडेंट विक्रम जीत सिंह फोटो 4(वितरण करते कमाडेंट)खैरा . नक्सल प्रभावित इलाको के ग्रामीणों के वीच नक्सलियों का खौफ से मुक्त कराना है. सीआरपीएफ की सोच है इन इलाकों को नक्सल से मुक्त कराना ही मुख्य उदेश्य है. उक्त वाते गरही सीआरपीएफ कैंप मे आयोजित सिविक एक्शन प्रौगाम के तहत सोमवार को ग्रामीणों के वीच राहत सामग्री वितरण करने के दौरान कंपनी कमाडेंट विक्रम जीत सिंह ने संबोधित करते हुये कहा की ग्रामीणों को उनके सुख दुख में भागीदारी बनने का आश्वासन देते हुय उन्हे हर संभव मदद करने उनकी समस्याओं को दूर कराने का भरोसा दिलाया. जो लोग मुख्य धारा से भटक गये है. वह मुख्य धारा से लौट आये. उसके लिए सरकार कई तरह का योजना चलाई है. आप लोग सहयोग करे आप लोगों को कोई परेशानी को तुरंत कैम्प आकर संपर्क कर इस दौरान हथ्खंडा, गोली, हरनी, अरुणमावांक गांव के वीच साड़ी,मच्छर दानी,स्कूल वेग,पठन-पाठन कंबल,पानी टेंकी, बर्तन, डेकची, धोती, लूगी, आदि कई तरह के समान लोगों के वीच कमाडेंट के छात्रों द्वारा वितरण किया गया. मौके पर अस्टिेंड कमांडेट प्रेमचंद्र कुमार,मुखिया दीपक हेम्ब्रम,बमवम कुमार,सहीदा खातून, तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
खैरा को नक्सल से मुक्त कराना ही मुख्य उदेश्य: कमाडेंट वक्रिम जीत सिंह
खैरा को नक्सल से मुक्त कराना ही मुख्य उदेश्य: कमाडेंट विक्रम जीत सिंह फोटो 4(वितरण करते कमाडेंट)खैरा . नक्सल प्रभावित इलाको के ग्रामीणों के वीच नक्सलियों का खौफ से मुक्त कराना है. सीआरपीएफ की सोच है इन इलाकों को नक्सल से मुक्त कराना ही मुख्य उदेश्य है. उक्त वाते गरही सीआरपीएफ कैंप मे आयोजित सिविक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement