मुंगेर : कोतवाली थाने में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि समाज में अमन और चैन कायम रखना समाज में रहने वाले लोगों का दायित्व है. बच्चों का झगड़ा हुआ था इसे इतना विभत्स नहीं होना चाहिए. इसमें कहीं न कहीं कोई चूक हुई है. जिसे सामाजिक स्तर पर बैठक कर दूर करना चाहिए. उन्होंने सभी वर्गों से अपील किया कि हर हाल में शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करे.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसी घटनाओं में अफवाह खूब फैलता है. कारणों का पता नहीं चलता है और लोग अफवाह की सूचना पर हंगामा करने लगते हैं. प्रशासन का दायित्व है कि ऐसी घटनाओं को बढ़ने से रोके. लेकिन हम ऐसी व्यवस्था समाज में क्यों नहीं करते हैं ताकि इस प्रकार की नौबत आये ही नहीं. सामाजिक स्तर पर खुद समस्याओं के समाधान की आदत डाले और उसका समाधान करे. समाज कहां जा रहा है इसे समाज में रहने वाले लोगों को ही सोचना होगा.
उन्होंने दोनों वर्गों से अपील किया कि वे शांति बहाल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे. मौके पर महापौर कुमकुम देवी, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, एनइपी निदेशक अमजद अली, वरीय उपसमाहर्ता आशिष बरियार, उप महापौर बेबी चंकी, भाजपा नेता प्रणव कुमार यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, मो इकबाल अहमद, वार्ड पार्षद मो शाहिद, फैसल अहमद रूमी, बबलू कुमार, गोविंद मंडल, राजेश ठाकुर, जदयू नेता मनोरंजन मजूमदार, मो जसीम उद्दीन, राजीव नयन, गुड्डु राइन, राजद के मंटू शर्मा, दिनेश कुमार, जफर अहमद, संजय पासवान सहित दोनों वर्गों से दर्जनों लोग मौजूद थे.