14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतत: बंद हो गयी तारापुर के धोबिया पोखर में नौका विहार

अंतत: बंद हो गयी तारापुर के धोबिया पोखर में नौका विहार 1 जनवरी को विधायक मेवालाल चौधरी ने किया था उद्घाटन फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : उद्घाटन के समय नौका विहार करते विधायक (फाइल फोटो) प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर के विधायक डॉ मेवालाल चौधरी द्वारा 1 जनवरी को धोबिया पोखर में उद्घाटित नौका विहार 11 […]

अंतत: बंद हो गयी तारापुर के धोबिया पोखर में नौका विहार 1 जनवरी को विधायक मेवालाल चौधरी ने किया था उद्घाटन फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : उद्घाटन के समय नौका विहार करते विधायक (फाइल फोटो) प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर के विधायक डॉ मेवालाल चौधरी द्वारा 1 जनवरी को धोबिया पोखर में उद्घाटित नौका विहार 11 वें दिन ही बंद हो गयी. जिला प्रशासन के आदेश पर तारापुर थाना पुलिस ने दोनों नौकाओं को जब्त कर लिया. अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती ने नौका जब्ती की कार्रवाई की पुष्टि की है. विदित हो कि नववर्ष पर जदयू विधायक मेवालाल चौधरी द्वारा तारापुर के लोगों को नौका विहार का सौगात दिया गया था. लेकिन बिना कानूनी प्रक्रिया पूरा किये नौका विहार का उद्घाटन का मामला 11 दिनों में ही दम तोड़ दिया. उद्घाटन के साथ ही नौका विहार का मामला कानूनी पेंच में फंस गया. शिवसेना के राज्य उपप्रमुख गोपाल कृष्ण वर्मा ने नौका विहार के वैधानिकता पर सवाल खड़ा करते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिल कर कार्रवाई की मांग की थी. मुंगेर के जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस मामले में तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया था. जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर नौका को जब्त कर लिया गया है. गोपाल कृष्ण वर्मा का कहना था कि बिना मोटर यान निरीक्षक के नौका चलाना जहां पूरी तरह गलत है. वहीं धोबिया पोखर सरकारी पोखर है और मत्स्य विभाग के अधीन है. जिससे अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया. उन्होंने यह भी सवाल खड़ा किया था कि बिना समाहर्ता या अनुमंडल पदाधिकारी के नौका विहार का शुल्क निर्धारण भी पूरी तरह गैरकानूनी है. उन्होंने कहा था कि नियमानुकूल नौका विहार वाले पोखर पर गोताखोर का होना भी आवश्यक है. बहरहाल इस मामले में नववर्ष पर तारापुरवासियों को दिया गया सौगात कानूनी पेंच में फंस कर टांय-टांय फिस हो गया और नौका अब थाना पहुंच गया है. कहते हैं एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नौका का परिचालन बंद किया गया है. क्योंकि नौका चलाने के लिए संचालक द्वारा कोई वैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें