36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5. प्रखंड की खबरें :-

5. प्रखंड की खबरें :- छंदराज के निधन पर शोकसभा हवेली खड़गपुर. नगर के पुरानी चौक स्थित ठाकुरबाड़ी में गजलकार छंदराज की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता राम कुमार सिंह ने की. मौके पर ब्रह्मदेव बंधु ने कहा कि छंदराज जी को दुश्यंत से कमतर नहीं आंका जा सकता. […]

5. प्रखंड की खबरें :- छंदराज के निधन पर शोकसभा हवेली खड़गपुर. नगर के पुरानी चौक स्थित ठाकुरबाड़ी में गजलकार छंदराज की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता राम कुमार सिंह ने की. मौके पर ब्रह्मदेव बंधु ने कहा कि छंदराज जी को दुश्यंत से कमतर नहीं आंका जा सकता. उन्होंने छंदराज जी की गजल रात बहुत बांकी, दीपक का खत्म हो रहा खेल को सुनाया. संगीत मर्मज्ञ दयानंद प्रसाद केसरी, समाजसेवी सागर सुमन ने भाव प्रकट करते हुए कहा कि छंदराज जी की रचनाओं में जनवाद के पुट शामिल थे. शोकसभा में रतन कुमार झा, कवि प्रदीप पाल, समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, राकेश चंद्र सिन्हा, संजय साह, मुरारी सिंह, शिबू दा शामिल थे. शिक्षिका के निधन पर शोक हवेली खड़गपुर. प्रखंड के मुजफ्फरगंज मुढ़ेरी स्थित मध्य विद्यालय मुढ़ेरी की हिंदी की शिक्षिका रोहिणी कुमारी के असामयिक निधन पर शिक्षकों द्वारा शोकसभा आयोजित की गयी. उपस्थित शिक्षक अजीत कुमार सिंह, अमर कुमार दास, श्यामानंद सिंह, शिक्षिका इंदू कुमारी सिन्हा, राम मनोज चौरसिया, सुरेंद्र कुमार, उत्तम कुमार सहित अन्य ने उनके निधन को शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति बताया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. खड़गपुर सुर संग्राम 20 जनवरी को हवेली खड़गपुर. आगामी 20 जनवरी को खड़गपुर सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में खड़गपुर के अभिनेता विपिन कुमार सिंह की स्मृति में बड़ी दुर्गा मंदिर में सुर संग्राम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के व्यवस्थापक सागर सुमन सिंह व रतन कुमार झा ने बताया कि खड़गपुर सुर संग्राम प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गायन में दिलचस्पी रखते हैं और गुमनामी में हैं उन्हें मंच देने के लिए सुर संग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में खड़गपुर, तारापुर, संग्रामपुर, टेटियाबंबर, बरियारपुर, जमालपुर व मुंगेर के भी प्रतिभावान गायक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे. रवींद्र कालिया के निधन पर शोक तारापुर. भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार के पूर्व निदेशक सह पत्रकार एवं कथाकार रवींद्र कालिया के निधन पर तारापुर के प्रबुद्धजनों में शोक व्याप्त है. शोक व्यक्त करने वालों में जदयू के वरिष्ठ नेता चंदर सिंह राकेश, आरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो. बालेश्वर प्रसाद सिंह, विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, प्रो. दिनेश्वर प्रसाद रवि, भुजंगी प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय शामिल हैं. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रवींद्र कालिया धर्मयुग एवं सरिता में अपने लेख एवं कथानक से भारतीय साहित्य जगत का मार्गदर्शन किया. प्रतियोगिता आज तारापुर. तारापुर के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद के जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस मौके पर तारापुर के रामस्वारथ सिंह महाविद्यालय, राष्ट्रीय स्वयं सेवक, सरस्वती शिशु मंदिर धौनी, पारामाउंट एकेडमी तारापुर, राकृष्ण विद्यापीठ मोहनगंज, विकास दीप पब्लिक स्कूल गांधीनगर, मारिया माउंटेश्वरी तारापुर सहित दर्जनों विद्यालयों में चित्रकला, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें