7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिुत पोल गाड़ने के विवाद में चली गोली, युवक घायल

विद्युत पोल गाड़ने के विवाद में चली गोली, युवक घायल दो देशी कट्टा व 18 चक्र कारतूस के साथ एक गिरफ्तार फोटो संख्या : 4,5 फोटो कैप्सन : अस्पताल में इलाजरत घायल युवक एवं पत्रकारों से बात करते पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेर हेमजापुर ओपी क्षेत्र के शिवकुंड चांयटोला में शनिवार को […]

विद्युत पोल गाड़ने के विवाद में चली गोली, युवक घायल दो देशी कट्टा व 18 चक्र कारतूस के साथ एक गिरफ्तार फोटो संख्या : 4,5 फोटो कैप्सन : अस्पताल में इलाजरत घायल युवक एवं पत्रकारों से बात करते पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेर हेमजापुर ओपी क्षेत्र के शिवकुंड चांयटोला में शनिवार को विद्युत पोल गाड़ने के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें 18 वर्षीय टुन्ना कुमार गोली लगने से घायल हो गया. जिसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर से दो देशी पिस्तौल एवं आठ जिंदा कारतूस बरामद किया.पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गांव में विद्युत पोल गाड़ा जा रहा था. जिसका बिंदेश्वरी महतो एवं उसका परिवार के लोगों ने विरोध किया. जिस पर गांव वाले एक हो गये और इंजीनियर व मजदूर पर पोल निर्धारित स्थान पर गाड़ने को कहा. इसी पर बिंदेश्वरी महतो, नागेश्वर उर्फ नागो महतो, शंभु कुमार, सुबोध कुमार सहित अन्य ने ग्रामीणों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें जय महतो के पुत्र टुन्ना कुमार के पैर में गोली लग गयी. जिसमें वह घायल हो गया. घटना की सूचना पर अंचल निरीक्षक सकलदेव यादव, हेमजापुर प्रभारी भवेश कुमार, सफियाबाद प्रभारी सफदर अली घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा बिंदेश्वरी के घर में छापेमारी की. जहां से 18 इंच एवं 9 इंच का देशी कट्टा, 14 थ्रीफिप्टीन का कारतूस, 12 बोर कार चार बुलेट कारतूस बरामद किया गया. जबकि नागेश्वर उर्फ नागो महतो को गिरफ्तार किया गया. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद हुआ. मामले में घायल टुन्ना कुमार के बयान पर बिंदेश्वरी महतो, नागेश्वर, सुबोध, शंभु सहित 7 लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें नागो को गिरफ्तार कर लिया. गोलीबारी से दहला चांयटोला पोल गाड़ने के विवाद में बिंदेश्वरी महतो के परिजनों द्वारा गोलीबारी में गांव में भगदड़ मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. उनलोगों ने 10-12 चक्र गोलियां चलायी. वैसे पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि आठ चक्र गोली चलायी गयी. गोली चलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें