9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मना नववर्ष, पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़

हर्षोल्लास के साथ मना नववर्ष, पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़ शक्तिपीठ चंडिका स्थान में पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना फोटो संख्या : 1-8 फोटो कैप्सन : 1. चंडिका स्थान में पूजा करते श्रद्धालु, 1ए. पूजा के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु, 3. कंपनी गार्डन में ससरुआ का आनंद लेते बच्चे, 4. बच्चों के […]

हर्षोल्लास के साथ मना नववर्ष, पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़ शक्तिपीठ चंडिका स्थान में पूजा-अर्चना के साथ लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना फोटो संख्या : 1-8 फोटो कैप्सन : 1. चंडिका स्थान में पूजा करते श्रद्धालु, 1ए. पूजा के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु, 3. कंपनी गार्डन में ससरुआ का आनंद लेते बच्चे, 4. बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना राक्षस, 5. झूला पर बैठ कर आनंद लेते बच्चे, 6. पिकनिक मनाती महिलाएं व बच्चे, 7. झूला झूलते बच्चे प्रतिनिधि : मुंगेर ————हर्षोल्लास व उत्साह के साथ योग नगरी मुंगेर के लोगों ने शुक्रवार को नववर्ष का स्वागत किया. शहर से लेकर गांव तक नववर्ष की धूम रही और धुंध व कुहासे के बावजूद लोगों ने जमकर जश्न मनाया. बड़ी संख्या में लोगों ने जहां प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान में पूजा अर्चना कर नये साल में सुख समृद्धि की कामना की. वहीं दिन भर हैप्पी न्यू इयर व नववर्ष मंगलमय हो के शुभकामनाओं के आदान-प्रदान का सिलसिला चलता रहा.गुरुवार की रात से ही नववर्ष के स्वागत में उत्साहित थे. ज्योंही घड़ी का कांटा 12 पर पहुंचा कि युवाओं व बच्चों ने पटाखे फोड़ कर व आतिशबाजी कर नववर्ष का स्वागत किया. रात से ही टेलीफोन, मोबाइल, व्हाटसअप, फेसबुक, मैसेंजर, हाइक, ट्यूटर के माध्यम से अपने मित्र व सखा-संबंधियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देने लगे. यह सिलसिला शुक्रवार को दिन भर चलता रहा. पिकनिक स्पॉटों पर लगी रही भीड़ नववर्ष के अवसर पर शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर युवक, युवतियों, महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रही. खासकर जय प्रकाश उद्यान एवं कंपनी गार्डन में बड़ी संख्या में लोग सपरिवार पिकनिक मनाये. यहां लोगों ने अपने घरों से गैस सिलिंडर व चूल्हा लेकर पहुंचे थे और रुचिपूर्ण भोजन बनाकर पिकनिक का लुत्फ उठाया. साथ ही गीत-संगीत का भी लोगों ने आनंद लिया. युवक-युवती आधुनिक गीतों पर खूब थिरके. बच्चों ने भी हाथी, घोड़ा व झूला का आनंद लिया. बच्चे फास्ट फूड, चाट व गोलगप्पे का भी आनंद उठाया. शहर के कष्टहरणी, बबुआ, सोझी घाट, पीर पहाड़, सीताकुंड सहित पिकनिक स्पॉटों पर पहुंच कर लोगों ने नववर्ष का जश्न मनाया. चंडिका स्थान में उमड़ी भीड़ नववर्ष का आगाज सुख-समृद्धि करने के साथ प्रारंभ करने को लेकर युवक-युवतियों ने चंडिका स्थान में अहले सुबह से ही पहुंच कर मां चंडी की पूजा अर्चना की. पूजा को लेकर यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही. श्रद्धालु अपने नये साल की शुरुआत करने से पूर्व माता चंडिका के मंदिर में मत्था टेका एवं अपने व अपने परिवार के जीवन में सुख व शांति की कामना की. दूसरी ओर मोगल बाजार स्थित मां दशभुजी बड़ी मंदिर, सादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर, कासिम बाजार स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर, बड़ा महावीर मंदिर,मुफस्सिल क्षेत्र के शिव गुरुधाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. जहां लोगों ने भगवान भोले की आराधना की. बाइकर्सों ने मचाया हुड़दंग नव वर्ष के मौके पर जहां विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर भारी भीड़ देखी गयी. वहीं मुंगेर शहर में सन्नाटा छाया रहा. कहीं-कहीं इक्के-दुक्के दुकान ही खुले थे. दिन में तो सड़कों पर कुछ लोग नजर भी आये. वहीं शाम ढ़लते ही सड़कें वीरान सी हो गई. बीच-बीच में सड़कों पर बाइकर्स ने जमकर हुड़दंग मचाते रहे. यात्री वाहनों की रही किल्लत नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को यात्री वाहनों की भारी किल्लत रही. आधे से अधिक वाहनों की पहले से ही बुकिंग थी. जो वाहन चल रहे थे वह यात्रियों के अनुसार नाकाफी साबित हो रहा था. बस स्टैंड में वाहन जैसे ही पहुंचता वैसे ही यात्री उस पर मधुमक्खियों की तरह टूट पड़ते थे. शाम होने से पहले यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तहर ठप हो गयी. जिसके कारण यात्रियों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा. ————————–बॉक्स—————————सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मी फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मुंगेर : नववर्ष के मौके पर पिकनिक स्पॉट व शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात थे. किला परिसर स्थित पिकनिक स्पॉट कंपनी गार्डन, जयप्रकाश उद्यान एवं गंगा तट पर सुरक्षा बल तैनात थे. वहीं शहर में पुलिस गश्त लगाती रही. वैसे शाम होते ही शहर सन्नाटा में तब्दील हो गया और चारों ओर वीरानी छा गयी. इस दौरान पुलिस गश्ती नहीं दिखी. ————————-बॉक्स———————चिकेन व मीट के दुकान पर लगी रही भीड़ फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : जमकर हुई चिकेन की खरीदारी मुंगेर : नववर्ष के मौके पर जहां एक ओर भेज भोजन का आनंद लिया. वहीं दूसरी ओर नॉन भेज भोजन का बोलबाला रहा. पिकनिक स्पॉट से लेकर घरों में भी मीट, मछली व चिकेन का लुत्फ उठाया. मुर्गा व खस्सी की मीट के लिए शहर के 2 नंबर गुमटी, 3 नंबर गुमटी शास्त्री चौक, कौड़ा मैदान, पूरबसराय, राजा मार्केट, चूआबाग एवं मछली के लिए अस्पताल रोड, सादीपुर, पूरबसराय सहित दर्जनों स्थानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. 2 नंबर गुमटी पर तो जाम की स्थिति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें