36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र सिंह कप पर गुरप्रीत इंडियन का कब्जा

महेंद्र सिंह कप पर गुरप्रीत इंडियन का कब्जा फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर टाउन क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को पोलो मैदान में स्व. महेंद्र सिंह एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें गुरप्रीत इंडियन ने राहुल सुपर किंग को हरा कर […]

महेंद्र सिंह कप पर गुरप्रीत इंडियन का कब्जा फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर मुंगेर टाउन क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को पोलो मैदान में स्व. महेंद्र सिंह एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें गुरप्रीत इंडियन ने राहुल सुपर किंग को हरा कर कप पर कब्जा जमा कर लिया. टॉस जीत कर राहुल सुपर किंग ने गुर प्रीत इंडियन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. निर्धारित 20 ओवर में गुर प्रीत इंडियन ने 182 रन बनाया. टीम के पलटू ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्का, 2 चौका की मदद से 45 एवं गौरव ने 38 बनाया. राहुल सुपर किंग की ओर से आमिर ने दो विकेट हासिल किया. जवाब में खेलने उतरी राहुल सुपर किंग टीम 13 ओवर में मात्र 85 रन बना कर आल आउट हो गया. गुर प्रीत इंडियन की ओर से अभीजीत ने 2, रॉविन ने 1 विकेट हासिल किया. बेहतरीन खेल के लिए इंडियन के पलटू को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि वेस्ट वॉलर अभीजीत,वेस्ट फिल्डर विक्रम, वेस्ट कैच रॉविन, वेस्ट बल्लेबाज गौरव को दिया गया. अशोक गुप्ता, महमूद आलम ने दोनों टीमों को कप प्रदान किया. निर्णायक की भूमिका में झुन्ना, प्रदीप शामिल थे. मैच को सफल बनाने में रॉविन केशरी, विशाल कुमार, विशाल कुमार, बिट्टू शर्मा, फराज, गुरप्रीत सिंह,टिक्कम सिंधी का योगदान सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें