10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन

रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्राचार्य प्रतिनिधि, मुंगेर विद्या भारती के श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर एवं बेकापुर में गणित दिवस का आयोजन किया गया. इस क्रम में बच्चों के बीच उलटी गिनती, ज्यमितीय चार्ट एवं […]

रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्राचार्य प्रतिनिधि, मुंगेर विद्या भारती के श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर एवं बेकापुर में गणित दिवस का आयोजन किया गया. इस क्रम में बच्चों के बीच उलटी गिनती, ज्यमितीय चार्ट एवं गणित मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में आयोजित जयंती समारोह का समापन भारतीय शिक्षा समिति के सदस्य राजेंद्र प्रसाद, प्राचार्य जीतेंद्र प्रसाद, प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाठक एवं उपप्रधानाचार्य उमाकांत पाठक ने रामानुजम के तैल चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ. शिक्षण प्रमुख संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि रामानुजम एकादश कक्षा से ही उनकी रुचि गणित में अधिक थी. वे 33 वर्ष की उम्र में ही विश्व विख्यात गणित विशेषज्ञ के रूप में उभर गये. मौके पर पांच खंडों में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा उदय से प्रथम तक उल्टी गिनती वाचन, द्वितीय से तृतीय तक के लिए पहाड़ा वाचन एवं चतुर्थ के ज्यमिति चार्ट तथा पंचम के लिए गणितीय मॉडल एवं विचार अभिव्यक्ति शामिल है. निर्णायक की भूमिका राजेंद्र प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, संजीव कुमार पाठक, सुधांशु शेखर झा, राजीव कुमार, विपिन कुमार, सुजीता कुमारी निभा रही थी. इधर सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन गणित प्रमुख तरुण कुमार ने उनके तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि वे भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के सच्चे पुजारी थे. उन्होंने अपने पिता जी को दिये बचन ” मैं हमेशा हिंदुस्तानी रहूंगा ” को अंतिम क्षण तक निभाया. इनके प्रयोग में प्रो. जीएच हार्डी, प्रो एड वर्ड रॉस, सिंगार बेलू का सराहनीय योगदान रहा. इस मौके पर आयोजित गणित विषय से संबंधित प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने गणितीय प्रदर्श की प्रस्तुति दी. कक्षा अरुण के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्श प्रस्तुत कर ओजश राज प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर भैया आदर्श, बेबी, आलोक, शिवम, श्रेया खुशी ने रामानुजन को अपनी श्रद्धांजलि दी. आचार्य सुबोध ने भी बच्चों को श्री निवास के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें