आरटीपीएस : 11 बजे तक नहीं खुला कार्यालय, भटकते रहे आवेदक फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बंद पड़ा आरटीपीएस व अंचल कार्यालय प्रतिनिधि, टेटियाबंबर अंचल व आरटीपीएस कार्यालय टेटियाबंबर गुरुवार को 11 बजे तक बंद पाया. जाति, आवासीय, आय एवं दाखिल खारिज का आवेदन करने वाले छात्र एवं ग्रामीण फार्म लेकर इधर-उधर भटक रहे थे. बताया जाता है कि यह एक दिन की नहीं बल्कि रोजाना समय पर कार्यालय नहीं खुलता है. जिसके इंतजार में आवेदक घंटों अपना समय गंवाते हैं. कहते हैं आवेदक मिल्की गांव के बिंदु तांती, मंटुन रविदास, टेटिया के किशोरी मंडल, प्रभात कुमार, विनय कुमार ने कहा कि कार्यालय समय पर नहीं खुलने के कारण पिछले एक घंटे से खड़ा हैं. दाखिल खारिज, जाति, आवासीय एवं आय के लिए आवेदन देना था. लेकिन किसी कर्मचारी का कोई अता-पता नहीं है. नोनाजी पंचायत के सुनील कुमार, मनोज कुमार ने कहा कि यह एक दिन की नहीं बल्कि रोजाना समय पर कार्यालय नहीं खुलता है. लोग अपने सब काम को छोड़ कर अंचल व आरटीपीएस काम से आते हैं और अपना कीमती समय गंवा देते हैं. जिसके कारण समय पर काम भी नहीं होता है और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. कहते हैं अधिकारी अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि ठंड के कारण कर्मचारियों को आने में विलंब हुई है. उन्होंने कहा कि आगे से निर्धारित समय पर कार्यालय खुलेगा.
आरटीपीएस : 11 बजे तक नहीं खुला कार्यालय, भटकते रहे आवेदक
आरटीपीएस : 11 बजे तक नहीं खुला कार्यालय, भटकते रहे आवेदक फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : बंद पड़ा आरटीपीएस व अंचल कार्यालय प्रतिनिधि, टेटियाबंबर अंचल व आरटीपीएस कार्यालय टेटियाबंबर गुरुवार को 11 बजे तक बंद पाया. जाति, आवासीय, आय एवं दाखिल खारिज का आवेदन करने वाले छात्र एवं ग्रामीण फार्म लेकर इधर-उधर भटक रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement