31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर सोनी हुई सम्मानित

युवा महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर सोनी हुई सम्मानित फोटो संख्या : 20,21,22फोटो कैप्सन : सम्मानित करते सीडब्लूएम, नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं एवं उपस्थित स्कूली बच्चे. प्रतिनिधि, जमालपुर नोट्रडेम एकेडमी के हॉल में गुरुवार को संवेद फाउंडेशन के तत्वावधान में पीयूष किशन युवा समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नोट्रडेम एकेडमी की प्राचार्या सिस्टर निर्मल नेे […]

युवा महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर सोनी हुई सम्मानित फोटो संख्या : 20,21,22फोटो कैप्सन : सम्मानित करते सीडब्लूएम, नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं एवं उपस्थित स्कूली बच्चे. प्रतिनिधि, जमालपुर नोट्रडेम एकेडमी के हॉल में गुरुवार को संवेद फाउंडेशन के तत्वावधान में पीयूष किशन युवा समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नोट्रडेम एकेडमी की प्राचार्या सिस्टर निर्मल नेे की. मुख्य अतिथि रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि फाउंडेशन के ट्रस्टी राजन अग्रवाल थे. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉलर तथा पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज निवासी 15 वर्षीय सोनी कुमारी को सम्मानित किया गया. वहीं अलविदा नहीं पियुष पुस्तक का विमोचन भी किया गया.मुख्य अतिथि ने कहा कि संवेद के तत्वावधान में प्रति वर्ष 24 वर्षीय पियुष के पावन स्मृति में युवाओं व राष्ट्र को सम्मान दिया जाता है. उन्होंने जीवन के फलसफा पर भी प्रकाश डाला. सिस्टर निर्मल ने कहा कि पियुष जमालपुर के नोर्टडेम एकेडमी का मेधावी छात्र था जो आज भी अपनी यादों के सहारे हमारे बीच है. विशिष्ट अतिथि इंडिया न्यूज के सीनियर प्रोड्यूसर राजन अग्रवाल ने कहा कि सोच, संकल्प, संघर्ष, सफलता और संयम जीवन का मूल मंत्र है. युवा पियुष संवेद तथा सबलोग पत्रिका से जुड़ा था. इससे पहले नोट्रडेम की छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों के स्वागत में मनभावक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवराज सुमन, पूर्व प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश प्रियंवद, किशन कालजयी, कुमार कृष्णन, नारायण मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, पियुष की मां कुमकुम देवी सहित उनके अन्य परिजन व शहर के गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें