माहवारी में महिला रखे स्वच्छता पर विशेष ध्यान प्रतिनिधि , धरहरा बिहार वॉलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन पटना के तत्वावधान में नोट्रोडेम जमालपुर द्वारा माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर प्रचार वाहन निकाला गया. जिसको धरहरा के बीडीओ सुजीत कुमार राउत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बीभीएचए के जिला को-ऑर्डिनेटर मौसम प्रसाद प्रखंड मुख्यालय से प्रचार वाहन को रवाना करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना. ताकि महिलाओं में हो रहे संक्रमण को मिटाया जा सके. क्योंकि माहवारी में स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने के कारण ही महिला कई प्रकार की बीमारियों में आ जाती है. उन्होंने माहवारी के बाद स्नान, साफ सफाई के तरीकों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन धरहरा प्रखंड के सभी पंचायत में जाकर महिला व बालिकाओं को जागरूक करेगा. 17 दिनों तक लगातार प्रचार वाहन से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि माहवारी प्राकृतिक देन है जो समय पर महिला एवं बालिकाओं को होता है. इसलिए बालिका एवं महिला संयम के साथ नेपकिन का प्रयोग करे. सिस्टर अनुप्रिया ने कहा कि नोट्रोडेम समय-समय पर बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास करती रहती है. मौके पर मो. महफूज आजम, मनोरंजन मंडल, विभा कुमारी, सावन कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
माहवारी में महिला रखे स्वच्छता पर विशेष ध्यान
माहवारी में महिला रखे स्वच्छता पर विशेष ध्यान प्रतिनिधि , धरहरा बिहार वॉलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन पटना के तत्वावधान में नोट्रोडेम जमालपुर द्वारा माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर प्रचार वाहन निकाला गया. जिसको धरहरा के बीडीओ सुजीत कुमार राउत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बीभीएचए के जिला को-ऑर्डिनेटर मौसम प्रसाद प्रखंड मुख्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement