36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा महाआरती व दीपोत्सव से मुंगेर महोत्सव का आगाज

गंगा महाआरती व दीपोत्सव से मुंगेर महोत्सव का आगाज फोटो संख्या :9,10,11,12फोटो कैप्सन : गंगा महाआरती करते पंडित व दीपो से सजा पोलो मैदान प्रतिनिधि, मुंगेर गंगा महाआरती व दीपोत्सव के साथ बुधवार की शाम मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर दिवस समारोह का आगाज किया गया. एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों ने […]

गंगा महाआरती व दीपोत्सव से मुंगेर महोत्सव का आगाज फोटो संख्या :9,10,11,12फोटो कैप्सन : गंगा महाआरती करते पंडित व दीपो से सजा पोलो मैदान प्रतिनिधि, मुंगेर गंगा महाआरती व दीपोत्सव के साथ बुधवार की शाम मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर दिवस समारोह का आगाज किया गया. एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों ने मोटर साइकिल रैली निकाल कर महोत्सव की उद्घोषणा की, वहीं उत्तर वाहिनी गंगा तट कष्टहरणी में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को पोलो मैदान में होगा. गंगा तेरा पानी अमृत…गीत के साथ मुंगेर के प्रसिद्ध कष्टहरणी घाट में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. जीवन दायिनी गंगा, प्राण दायिनी गंगा के जयघोष के बीच महंत देव नायक के नेतृत्व में पंडितों ने गंगा की आरती उतारी. जब जय-जय गंगे के साथ मां गंगा की आरती प्रारंभ हुई तो पूरा वातावरण भक्ति से ओत-प्रोत हो गया और रोमांचित हो गये. इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार के साथ ही एनइपी के निदेशक अमजद अली, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, डीपीओ बसंत कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी, कौशल किशोर पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व आम जनता मौजूद थे. पोलो मैदान में मना दीपोत्सव स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर मुंगेर का ऐतिहासिक पोलो मैदान दीप मालाओं से जगमगा उठा. प्रशासनिक स्तर पर यहां दीपोत्सव का आयोजन किया गया था. चारों ओर जगमगाते दीप वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा था. दीपोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पोलो मैदान पहुंची. ———————-बॉक्स ————निकली मोटर साइकिल रैली फोटो संख्या : 13फाटो कैप्सन : मोटर साइकिल रैली में शामिल अधिकारी व कर्मी मुंगेर : स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर समाहरणालय से मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. रैली का शुभारंभ प्रभारी जिलाधिकारी ईश्वरचंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया. इस मौके पर डीडीसी, एसडीओ, डीइओ, डीपीओ सहित जिले के वरीय उप समाहर्ता मौजूद थे. स्थापना दिवस में जन भागीदारी को सुनिश्चत करने के लिए निकली रैली किला परिसर होते हुए भगत सिंह चौक, कोड़ा मैदान, कोर्णाक मोड़ होते हुए पूरबसराय, माधोपुर, लालदरवाजा के रास्ते कष्टहरणी घाट पहुंच कर समाप्त हुई. ———————-बॉक्स —————-मुख्य समारोह का उद्घाटन आज मुंगेर : तीन दिवसीय मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के मुख्य समारोह का उद्घाटन गुरुवार को पोलो मैदान में होगा. जहां मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त लियांग कुंगा इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर प्रात: काल पोलो मैदान जहां प्रभात फेरी निकलेगी. वहीं राजेंद्र उद्यान में वृक्षारोपण सह सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके अतिरिक्त पोलो मैदान में चित्रकला प्रदर्शनी, फूड फेयर व हेल्दी बेबी शो का आयोजन होगा. जबकि संध्या काल आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका इंदू सोनाली अपनी आवाज की जादू बिखेरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें