तारापुर बना जाम शहर, लोग परेशान फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : जाम में फंसा वाहन प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर में जाम लगना आम बात हो गयी. इसके लिए कोई एक लोग जिम्मेवार नहीं है. जाम के लिए जितना जिम्मेवार प्रशासन है उतना ही जिम्मेवार दुकानदार एवं आम लोग है. जो मुख्य सड़क पर ही वाहन लगाने में अपनी शान समझते है. एक के कारण जाम लगती है और सैकड़ों राहगीर व यात्री परेशान रहते है. मोहनगंज चौक से लेकर शहीद चौक होते हुए उर्दू चौक तक सब्जी व फल विक्रेताओं के अलावे अन्य तरह के दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. प्रशासनिक स्तर से माइकिंग करवा कर हाल के दिनों में इन चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिसके खाली होते ही शहर में जाम की स्थिति कुछ हद तक समाप्त हो गया. लेकिन वर्तमान समय में पुन: सब्जी व फल विक्रेता ने सड़क का अतिक्रमण कर लिया है. ग्राहक सड़कों पर ही खड़ा होकर दुकनदारों से समान खरीदते है. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. विदित हो कि बैंक, डाकघर, आरएस कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थान की ओर लोग इसी होकर गुजरते है. चिकित्सकों के पास भी इसी होकर लोग पहुंचते है. लेकिन जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कहते हैं अधिकारी अंचलाधिकारी विद्यानंद राय ने बताया कि दुकानदारों को नेटिस जारी कर सात दिनों के अंदर दुकान हटाने का निर्देश जारी किया जायेगा. नहीं तो प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को हटाया जायेगा और कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
BREAKING NEWS
तारापुर बना जाम शहर, लोग परेशान
तारापुर बना जाम शहर, लोग परेशान फोटो संख्या : 25फोटो कैप्सन : जाम में फंसा वाहन प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर में जाम लगना आम बात हो गयी. इसके लिए कोई एक लोग जिम्मेवार नहीं है. जाम के लिए जितना जिम्मेवार प्रशासन है उतना ही जिम्मेवार दुकानदार एवं आम लोग है. जो मुख्य सड़क पर ही वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement