दो माह बाद कुएं में मिली मृतक राजनीति की बाइक फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : पुलिस वाहन पर थाना लाया गया कुएं से बरामद मोटरसाइकिल. प्रतिनिधि, धरहरा नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी प्रोपर्टी डीलर राजनीति मंडल की मोटरसाइकिल दो माह बाद दरियापुर स्थित एक कुएं से बरामद की गयी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी हो कि राजनीति मंडल का शव भी धरहरा के ही बिलोखर स्थित एक कुएं से बरामद किया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नौवागढ़ी निवासी मृतक राजनीति मंडल के हत्यारे कुख्यात कुंदन मंडल व चंदन मंडल ने उसकी मोटर साइकिल को दरियापुर स्थित सुबोध पंडित के कुएं में फेंक दिया है. सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक भवेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह दरियापुर कुएं के समीप पहुंचा. तीन पंपिंग सेट मशीन लगाकर करीब 3 घंटे तक कुएं से पानी निकालने का काम किया गया. तब जाकर कुएं में एक काले रंग की पैशन प्रो मोटर साइकिल दिखा. जिस पर राजनीति मंडल का पदनाम लिखा हुआ था. कुएं में रस्सी डालकर बाइक को बाहर निकाला गया. बाइक में मृतक के गाड़ी का कागजात भी बरामद किया गया. विदित हो कि 20 नवंबर को नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी राजनीति मंडल घर से गायब था.इस संबंध में नयारामनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. 23 नवंबर को धरहरा थाना क्षेत्र के बिलोखर गांव के पहाड़ की तड़ाई स्थिति एक कुएं से उसके शव को बरामद किया गया. लगता है कि जब हत्या करने के बाद अपराधी मोटर साइकिल से निकल रहे थे तो रास्ते में दरियापुर स्थित कुएं में मोटर साइकिल को फेंक दिया होगा. हालांकि पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया. जिसमें उसकी दूसरी पत्नी सुनीता देवी के कहने पर चंदन व कुंदन ने हत्या करने की बात कहीं गयी. लेकिन आज तक पुलिस राजनीति मंडल के हत्यारों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल नहीं कर सकी.
BREAKING NEWS
दो माह बाद कुएं में मिली मृतक राजनीति की बाइक
दो माह बाद कुएं में मिली मृतक राजनीति की बाइक फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : पुलिस वाहन पर थाना लाया गया कुएं से बरामद मोटरसाइकिल. प्रतिनिधि, धरहरा नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी प्रोपर्टी डीलर राजनीति मंडल की मोटरसाइकिल दो माह बाद दरियापुर स्थित एक कुएं से बरामद की गयी. जिसे पुलिस ने जब्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement