10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : तौफिर दियारा में नौ मिनीगन फैक्टरी का भंडाफोड़

हेडिंग : तौफिर दियारा में नौ मिनीगन फैक्टरी का भंडाफोड़ -आठ गिरफ्तार-14 अर्धनिर्मित पिस्टल व देसी पिस्तौल बरामद प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तौफिर दियारा में मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. इसमें पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी. प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्ण […]

हेडिंग : तौफिर दियारा में नौ मिनीगन फैक्टरी का भंडाफोड़ -आठ गिरफ्तार-14 अर्धनिर्मित पिस्टल व देसी पिस्तौल बरामद प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तौफिर दियारा में मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. इसमें पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी. प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने बुधवार को गंगा पार तौफिर दियारा में अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ छापेमारी की. इसमें पुलिस ने विभिन्न हिस्सों में संचालित नौ मिनीगन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया, जबकि 14 अर्धनिर्मित पिस्टल व देसी पिस्तौल बरामद किया. साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किया. पुलिस ने अवैध हथियार बनाते हुए आठ कारीगरों को भी गिरफ्तार किया. सभी मिर्जापुर बरदह व दूसरे गांवों के रहनेवाले हैं, जबकि कई कारीगर व तस्कर भाग भी गये. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने छापेमारी की पुष्टि की, लेकिन गिरफ्तार लोगों के नाम नहीं बताये. उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तौफिर दियारा में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. इसके मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें