जलजमाव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम फोटो संख्या : 10,11फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते ग्रामीण व ग्रामीणों को समझाते बीडीओ प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर आरएस कॉलेज के समीप नाले का गंदा पानी बहने से सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिससे आक्रोशित गांधीनगर के लोगों ने बुधवार को तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. घटना की सूचना पाते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर जामस्थल पर पहुंचे और नाले की खुदाई कर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया. तब जाकर जाम हटाया गया. स्थानीय ग्रामीण बबलू मंडल, सोखा मंडल, अनिल कुमार, पवन कुमार, बुलबुल देवी, कजोमा देवी, पुकारो देवी, चिंता देवी, पुतुल देवी सहित अन्य ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व बने अधूरे नाले की खुदाई की गयी. जिसका सीताराम सिंह की दबंगई के कारण खुदाई नहीं की गयी और अपने मकान के आगे पीडब्लडी के जमीन पर घेरा भी कर ली. ग्रामीणों ने कहा कि सीताराम सिंह के दबंगई के कारण यहां वर्षों से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है. अगर प्रशासन द्वारा इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गयी आंदोलन को उग्र किया जायेगा. 70 वर्षीय जमींदार मंडल ने कहा कि 30 वर्षों से सीताराम सिंह के दबंगई के कारण पानी निकासी की समस्या बनी हुई है. अगर इस दिशा में ठोस पहल नहीं किया गया तो प्रशासन के समक्ष आत्मदाह कर लूंगा. बीडीओ दुर्गा शंकर के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामले को शांत कर जाम को हटाया गया. इसके उपरांत ग्रामीणों ने बात बनते नहीं देख पुन: 11:30 बजे सड़क जाम कर दिया. फिर बीडीओ ने एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती से बात कर अविलंब नाले की खुदाई करने का आदेश दिया और तत्काल जलजमाव की समस्या से निजात दिलाया गया. इसके अलावे सीताराम सिंह द्वारा किये गये अतिक्रमित जमीन को नोटिस भेज कर हटाने की बात कही गयी. साथ ही जिन लोगों द्वारा भी नाले की जमीन का अतिक्रमण किया गया है उसे भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. मौके पर अंचलाधिकारी विद्यानंद राय एवं थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जलजमाव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जलजमाव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम फोटो संख्या : 10,11फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते ग्रामीण व ग्रामीणों को समझाते बीडीओ प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर आरएस कॉलेज के समीप नाले का गंदा पानी बहने से सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिससे आक्रोशित गांधीनगर के लोगों ने बुधवार को तारापुर-खड़गपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement