मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ जो राष्ट्रीय उच्च पथ का हिस्सा होगा के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अभियंता एवं जिला भू अर्जन विभाग के अधिकारी द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर स्थल निरीक्षण का कार्य चल रहा है.
साथ ही जमीन के मालिकों से निकाले गये विज्ञापन के तहत मालिकाना हक को लेकर आवेदन भी प्राप्त किये जा रहे. एप्रोच पथ बना एनएच पूर्व बिहार के विकास से जुड़ा गंगा रेल सह सड़क पुल पूरी तरह राजनीतिक का शिकार होकर रह गया है. 26 दिसंबर 2002 को जिस पुल का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था.
उस पुल के एप्रोच पथ को वर्ष 2014 में राष्ट्रीय उच्च पथ घोषित किया गया. अर्थात 12 वर्ष बाद एप्रोच पथ को एनएच का दर्जा मिला. जाहिर है कि इस पुल निर्माण के लिए जवाबदेह रेल मंत्रालय से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं बिहार के राजनीतिज्ञ के कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल पैदा हो रहा है.
89 एकड़ जमीन की है जरूरत गंगा पुल को एनएच 80 से जोड़ने के लिए मुंगेर क्षेत्र में 89 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. पुल के एप्रोच पथ का एनएच मुंगेर क्षेत्र में जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से जुड़ेगा. वहीं बेगूसराय क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से जुड़ेगा. यह पथ मुंगेर नगर निगम के दस वार्डों एवं 34 गांवों से होकर गुजरेगी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई तेजनेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अभियंता द्वारा थ्री ए का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है.
जिसके तहत जमीन से संबंधित गांव, खतियान एवं जमाबंदी को दर्शाया गया. जिन लोगों की जमीन इसके तहत आते हैं उनसे मालिकाना हक संबंधी आवेदन भी जमा करने का निर्देश दिया गया. लेकिन अबतक दावेदार द्वारा एक भी आवेदन जिला भू अर्जन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है. जबकि खतियान और जमाबंदी का कार्य तेज गति से चल रहा है. एनएचआइ के अधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं कानुगो द्वारा खतियान और जमाबंदी का मिलान किया जा रहा है.
साथ जिस व्यक्ति के नाम से खतियान और जमाबंदी मिल रहा है. अधिकारी स्थल पर पहुंच कर उसका निरीक्षण और सही व्यक्ति की पहचान करने में भीड़ गये है. बताया जाता है कि थ्री ए के तहत कार्रवाई संपन्न होने के बाद थ्री बी का विज्ञापन एनएचआइ से प्रकाशित की जायेगी. चार फेज में जमीन का सर्वे किया जायेगा. उसके बाद जमीन के असली मालिक को मुआवजे की राशि देकर भूमि अधिग्रहण किया जायेगा.
गंगा पुल एप्रोच पथ के लिए आयुक्त ने दिया निर्देश मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने मंगलवार को प्रमंडलीय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुंगेर, खगडि़या व बेगूसराय के जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की. जिसके दौरान मुंगेर के प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा ने बताया कि मुंगेर में गंगा पुल एप्रोच पथ के लिए गजट का प्रकाशन कर दिया गया है, कार्य प्रगति पर है.
वहीं बेगूसराय की जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहा कि एप्रोच पथ के लिए विज्ञापन की प्रक्रिया आरंभ की थी. किंतु आचार संहिता के कारण विज्ञापन नहीं निकल पाया. अब वह दो-तीन के अंदर इसके लिए एक विज्ञापन प्रकाशित करवायेंगी.
आयुक्त ने तीनों जिले के जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उन्हें यह जानकारी दी जा चुकी है कि गंगा रेल पुल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसलिए यथाशीघ्र एप्रोच पथ का काम निबटाया जाय. जिससे रेल पुल का परिचालन सुचारु रूप से आरंभ हो सके.